Hockey Asia Cup 2025: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने हीरो एशिया कप 2025 के सुपर-4 चरण में शानदार प्रदर्शन करते हुए चीन को 7-0 से करारी शिकस्त दी। इस शानदार जीत के साथ भारत ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जहां उसका सामना रविवार को गत चैंपियन कोरिया से होगा। राजगीर में खेले जा रहे हॉकी एशिया कप (Hockey Asia Cup 2025) में भारतीय टीम अब तक कोई मैच नहीं हारी है। हालांकि दक्षिण कोरिया के खिलाफ उसका मैच ड्रॉ पर छूटा था।
भारत के लिए अभिषेक ने 2, शिलानंद लाकड़ा,दिलप्रीत सिंह,मनदीप सिंह,राज कुमार पाल और सुखजीत सिंह ने एक-एक गोल किया। भारत ने पूरे मैच में एकतरफा दबदबा बनाए रखा और चीन को कोई मौका नहीं दिया। भारत ने मैच की शुरुआत से ही आक्रामक रुख दिखाया। भारत ने चौथे मिनट में ही गोल करके बढ़त बनाई। कुछ मिनट बाद (7वें मिनट) दिलप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर से मिले मौके को रिबाउंड पर गोल में बदलकर भारत का स्कोर 2-0 कर दिया।
दूसरे क्वार्टर में भी भारत का दबदबा कायम रहा। 18वें मिनट में, पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की ड्रैग-फ्लिक को गोलकीपर ने रोक दिया, लेकिन मनदीप सिंह ने रिबाउंड पर शानदार गोल दागा और स्कोर 3-0 हो गया। तीसरे क्वार्टर में भी भारत ने आक्रामक खेल जारी रखा। 37वें मिनट में राज कुमार पाल ने आसानी से चौथा गोल दागा, जबकि 39वें मिनट में सुखजीत सिंह ने दिलप्रीत के पास पर एक दमदार शॉट लगाकर स्कोर 5-0 कर दिया।
भारत ने आखिरी क्वार्टर में और भी आक्रामकता दिखाई। 46वें मिनट में, अभिषेक ने सुखजीत के पास को गोल में बदल दिया। इसके बाद, 50वें मिनट में अभिषेक ने गोलकीपर को चकमा देते हुए बैक-हैंड शॉट लगाकर स्कोर 7-0 कर दिया।
Asia Cup Hockey 2025 : फाइनल में कोरिया से होगा मुकाबला
भारत ने पूरे मैच में आक्रमण और रक्षा दोनों में शानदार प्रदर्शन किया। इस जीत के साथ टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और अब फाइनल में उसका सामना मज़बूत कोरिया से होगा, जो गत विजेता है। भारतीय टीम खिताब जीतने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रही है।
अन्य प्रमुख खबरें
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान