Heinrich Klassen Retirement: साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अचानक इंटरनेशल क्रिकेट से सन्यास की घोषण कर सबको चौंका दिया है। इस फैसले के बाद क्लासेन अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता पाएंगे। क्लासेन इससे पहले टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह चुके हैं, जहां उन्होंने सिर्फ चार मैच खेले थे। इसके बाद क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका के लिए व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित किया।
हेनरिक क्लासेन ने अपने संन्यास की घोषणा करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने अकाउंट पोस्ट में लिखा, "यह मेरे लिए दुखद दिन है। मैं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर रहने के अपने फैसले की घोषणा करता हूं। मुझे यह तय करने में काफी समय लगा कि भविष्य में मेरे और मेरे परिवार के लिए क्या सबसे अच्छा होगा। यह बहुत कठिन फैसला था, लेकिन मैं इससे पूरी तरह संतुष्ट हूं।
पहले दिन से ही अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान था। यह वह सब कुछ था जिसके लिए मैंने एक युवा लड़के के रूप में काम किया और सपना देखा था। प्रोटियाज बैज के साथ खेलना मेरे करियर का सबसे बड़ा सम्मान था और हमेशा रहेगा।" क्लासेन ने कहा कि मैं अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि यह निर्णय मुझे ऐसा करने की अनुमति देगा। मैं हमेशा एक बड़ा प्रोटियाज समर्थक रहूंगा। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे करियर के दौरान मेरा और मेरे साथियों का साथ दिया।
33 वर्षिय क्लासेन साल 2018 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 टेस्ट मैचों में 104 रन बना सके, जबकि 60 वनडे मैचों में उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतकों की मदद से 2,141 रन बनाए। इस खिलाड़ी ने 58 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 1,000 रन बनाए हैं।
बता दें कि मध्यक्रम के बल्लेबाज क्लासेन अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं। क्लासेन टी20 वर्ल्ड 2024 में उपविजेता रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के सदस्य भी थे। Heinrich Klassen ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अपनी आखिरी वनडे चैंपियंस ट्रॉफी में 5 मार्च 2025 को खेला था। हालांकि इस मैच में साउथ अफ्रीका को 50 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
अन्य प्रमुख खबरें
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड
World Athletics Championships Final: नीरज चोपड़ा नहीं बचा सके खिताब, सचिन यादव भी पदक से चूके
Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने नहीं किया ये काम