Hayley Jensen Retirement: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand women's cricket team) की दिग्गज ऑलराउंडर हेले जेनसन ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अलविदा कह दिया। इसी के साथ ही उनके 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो गया। हेले जेनसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की महिला टीम के लिए डेब्यू किया था। 2018 में टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद वह टीम की नियमित खिलाड़ी थी। 32 वर्षीय जेन्सन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2023 में खेला था ।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए हेले जेनसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को दिए बयान में कहा, "जब मैं 10 साल की थी, अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटने के बाद मैंने फैसला किया कि मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना है। वह सपना सच हो गया है, मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी।" उन्होंने आगे कहा, "यह सफर शानदार रहा, इसमें कई चुनौतियां रहीं, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, यादगार अनुभव हुए और सबसे बढ़कर बेहतरीन साथी मिले। यह फैसला आसान नहीं है, लेकिन मैं दिल से महसूस करती हूं कि अब समय आ गया है। हमने साथ रहकर जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है।" हेले जेनसन 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित महिला वनडे विश्व कप का हिस्सा थीं।
बता दें कि हेले जेनसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में न्यूजीलैंड के लिए कुल 35 वनडे और 53 टी20 मैच खेले है। वनडे उनके नाम 296 रन और 28 विकेट है। वहीं टी20 उनके नाम 188 रन और 48 विकेट है। उनकी गेंदबाजी ने टीम को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई और उन्हें एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया। इतना ही नहीं उन्होंने 2014, 2018, 2020 और 2023 में चार टी20 विश्व कप भी खेले। 2020 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता था। वह 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी न्यूजीलैंड टीम की अहम सदस्य थीं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड
World Athletics Championships Final: नीरज चोपड़ा नहीं बचा सके खिताब, सचिन यादव भी पदक से चूके
Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने नहीं किया ये काम
Speed Skating World Championship 2025: 22 वर्षीय आनंदकुमार ने जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
महिला एशिया कप हॉकी: भारतीय टीम ने सुपर 4 में कोरिया को 4-2 से हराया
India vs Oman : भारत का ऐतिहासिक कारनामा, पेनाल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से रौंदा
US OPEN 2025: आर्यना सबालेंका ने दूसरी बार यूएस ओपन जीता, अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल में हराया
Armenia vs Portugal: पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत के साथ किया आगाज, रोनाल्डो चमके
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन को 7-0 से दी करारी शिकस्त
Lionel Messi ने घरेलू सरजमीं पर खेला आखिरी मैच ! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले अर्जेंटीना के दिग्गज