Hayley Jensen Retirement: न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर हेले जेनसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा

खबर सार :-
Hayley Jensen ने अपने करियर में न्यूजीलैंड के लिए कुल 35 वनडे और 53 टी20 मैच खेले है। वनडे उनके नाम 296 रन और 28 विकेट है। वहीं टी20 उनके नाम 188 रन और 48 विकेट है। हेले ने टीम को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई और उन्हें एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया।

Hayley Jensen Retirement: न्यूजीलैंड की दिग्गज ऑलराउंडर हेले जेनसन ने क्रिकेट को कहा अलविदा
खबर विस्तार : -

Hayley Jensen Retirement: न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम (New Zealand women's cricket team) की दिग्गज ऑलराउंडर हेले जेनसन ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट अलविदा कह दिया। इसी के साथ ही उनके 11 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत हो गया। हेले जेनसन ने 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड की महिला टीम के लिए डेब्यू किया था। 2018 में टी20 विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने के बाद वह टीम की नियमित खिलाड़ी थी। 32 वर्षीय जेन्सन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच फरवरी 2023 में खेला था ।

Hayley Jensen Retirement: हेले जेनसन ने क्या कुछ कहा-

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान करते हुए हेले जेनसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट को दिए बयान में कहा, "जब मैं 10 साल की थी, अपने पहले क्रिकेट टूर्नामेंट से लौटने के बाद मैंने फैसला किया कि मुझे न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बनना है। वह सपना सच हो गया है, मैं इसके लिए हमेशा आभारी रहूंगी।" उन्होंने आगे कहा, "यह सफर शानदार रहा, इसमें कई चुनौतियां रहीं, मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, यादगार अनुभव हुए और सबसे बढ़कर बेहतरीन साथी मिले। यह फैसला आसान नहीं है, लेकिन मैं दिल से महसूस करती हूं कि अब समय आ गया है। हमने साथ रहकर जो कुछ भी हासिल किया है, उस पर मुझे गर्व है।" हेले जेनसन 2022 में न्यूजीलैंड में आयोजित महिला वनडे विश्व कप का हिस्सा थीं। 

Hayley Jensen Retirement: हेले जेनसन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर

बता दें कि हेले जेनसन ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में न्यूजीलैंड के लिए कुल 35 वनडे और 53 टी20 मैच खेले है। वनडे उनके नाम 296 रन और 28 विकेट है। वहीं टी20 उनके नाम 188 रन और 48 विकेट है। उनकी गेंदबाजी ने टीम को कई अहम मौकों पर जीत दिलाई और उन्हें एक भरोसेमंद ऑलराउंडर के रूप में स्थापित किया। इतना ही नहीं उन्होंने 2014, 2018, 2020 और 2023 में चार टी20 विश्व कप भी खेले। 2020 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में 3 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीता था।  वह 2022 बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी न्यूजीलैंड टीम की अहम सदस्य थीं।

अन्य प्रमुख खबरें