Gukesh: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 (Grand Chess Tour) के दूसरे दिन गुरुवार को छठे राउंड में नॉर्वे के दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ( magnus carlsen) को हराकर सनसनी मचा दी। यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नार्वे शतरंज में हराया था। इस जीत के साथ गुकेश ने 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त हासिल कर ली है।
हालांकि टूर्नामेंट के पहले मैच में पोलैंड के डूडा ने गुकेश को 59 चालों में हराया था। इसके बाद गुकेश ने शानदार वापसी की। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और हमवतन प्रग्गनानंदा को हराया। टूर्नामेंट के चौथे और पांचवें राउंड में गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारुआना को शिकस्त, जिसके बाद उनका सामना कार्लसन से हुआ।
बता दें कि गुकेश (D. Gukesh) और कार्लसन ( magnus carlsen) के बीच तीन मुकाबलों की श्रृंखला का यह पहला मैच था, जो रैपिड फॉर्मेट में खेला गया। अगले दो मैच ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे। विश्व चैंपियन 19 वर्षीय डी गुकेश ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर सुपर यूनाइटेड रैपिड (Superunited Rapid 2025) और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में बढ़त भी बना ली है। गुकेश की यह जीत न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय शतरंज के बढ़ते दबदबे का प्रतीक भी बन गई है।
गौरतलब है कि कार्लसन ने गुकेश (D. Gukesh) के खिलाफ मैच से पहले एक बयान में कहा था कि वह इस मैच को ऐसे लेंगे जैसे वह किसी "कमजोर खिलाड़ी" के खिलाफ खेल रहे हों। उन्होंने कहा था, "पिछली बार गुकेश ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह साबित होना बाकी है कि वह इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं... मैं उन्हें कमजोर खिलाड़ियों में से एक के तौर पर खेलूंगा।" वहीं गुकेश ने बोर्ड पर शानदार चालों से करारा जवाब दिया और पूर्व विश्व चैंपियन को करारी शिकस्त दी।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन