Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में दूसरी बार हराया

खबर सार :-
Gukesh: पहले दिन तीन में से दो मैच जीतने वाले गुकेश ने चौथे और पांचवें राउंड में उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिकी ग्रैंडमास्टर फैबियानो कारुआना को हराया। वह 10 अंकों के साथ ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड टूर्नामेंट में शीर्ष पर आ गए हैं। हालांकि गुकेश को टूर्नामेंट के पहले मैच में पोलैंड के डूडा ने 59 चालों में हराया था।

Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में दूसरी बार हराया
खबर विस्तार : -

Gukesh: भारत के युवा ग्रैंडमास्टर और मौजूदा विश्व चैंपियन डी. गुकेश बड़ी कामयाबी हासिल की है। गुकेश ने ग्रैंड शतरंज टूर रैपिड 2025 (Grand Chess Tour) के दूसरे दिन गुरुवार को छठे राउंड में नॉर्वे के दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ( magnus carlsen) को हराकर सनसनी मचा दी। यह गुकेश की कार्लसन पर लगातार दूसरी जीत है। पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नार्वे शतरंज में हराया था। इस जीत के साथ गुकेश ने 10 अंकों के साथ टूर्नामेंट में एकल बढ़त हासिल कर ली है।

Gukesh को पहले मैच में मिली थी हार

हालांकि टूर्नामेंट के पहले मैच में पोलैंड के डूडा ने गुकेश को 59 चालों में हराया था। इसके बाद गुकेश ने शानदार वापसी की। इसके बाद उन्होंने फ्रांस के अलीरेजा फिरौजा और हमवतन प्रग्गनानंदा को हराया। टूर्नामेंट के चौथे और पांचवें राउंड में गुकेश ने उज्बेकिस्तान के नोडिरबेक अब्दुसत्तोरोव और अमेरिका के फैबियानो कारुआना को शिकस्त, जिसके बाद उनका सामना कार्लसन से हुआ।

बता दें कि गुकेश (D. Gukesh) और कार्लसन ( magnus carlsen) के बीच तीन मुकाबलों की श्रृंखला का यह पहला मैच था, जो रैपिड फॉर्मेट में खेला गया। अगले दो मैच ब्लिट्ज फॉर्मेट में खेले जाएंगे।  विश्व चैंपियन 19 वर्षीय डी गुकेश ने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर सुपर यूनाइटेड रैपिड (Superunited Rapid 2025) और ब्लिट्ज चेस टूर्नामेंट में बढ़त भी बना ली है। गुकेश की यह जीत न सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि भारतीय शतरंज के बढ़ते दबदबे का प्रतीक भी बन गई है।

Grand Chess Tour: कार्लसन ने गुकेश को बताया था कमजोर खिलाड़ी

गौरतलब है कि कार्लसन ने गुकेश (D. Gukesh) के खिलाफ मैच से पहले एक बयान में कहा था कि वह इस मैच को ऐसे लेंगे जैसे वह किसी "कमजोर खिलाड़ी" के खिलाफ खेल रहे हों।  उन्होंने कहा था, "पिछली बार गुकेश ने यहां अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन यह साबित होना बाकी है कि वह इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं... मैं उन्हें कमजोर खिलाड़ियों में से एक के तौर पर खेलूंगा।"  वहीं गुकेश ने बोर्ड पर शानदार चालों से करारा जवाब दिया और पूर्व विश्व चैंपियन को करारी शिकस्त दी।

अन्य प्रमुख खबरें