GT vs MI Pitch Report: शुभमन गिल व हार्दिक पांड्या की आज होगी अग्निपरीक्षा, जानें किसका पलड़ा भारी व पिच का हाल

खबर सार :-
IPL 2025 GT vs MI Eliminator Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। तीन मैचों के बाद यह भी पता चल जाएगा कि आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा। क्वालीफायर-1 के बाद अब 30 मई एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा।

GT vs MI Pitch Report: शुभमन गिल व हार्दिक पांड्या की आज होगी अग्निपरीक्षा, जानें किसका पलड़ा भारी व पिच का हाल
खबर विस्तार : -

IPL 2025 GT vs MI Eliminator Pitch Report : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। तीन मैचों के बाद यह भी पता चल जाएगा कि आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा। क्वालीफायर-1 के बाद अब 30 मई एलिमिनेटर में मुंबई इंडियंस का सामना गुजरात टाइटन्स से होगा। यह मुकाबला चंडीगढ़ के न्यू पीसीए स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। 

जीतने वाली टीम का मुकाबला क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से होगा। जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या के हाथों में है। जबकि गुजरात की कप्तानी शुभमन गिल कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि मुंबई बनाम गुजरात में कौन किस पर भारी पड़ेगा। एलिमिनेटर मैच कैसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और पिच रिपोर्ट के साथ जानेंगे मौसम का हाल। 

GT vs MI IPL 2025: किसका पलड़ा भारी

मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस साल भी खराब रही। टीम ने पहले 5 में से 4 मैच गंवाए। इसके बाद मुंबई ने लगातार 6 मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की। मुंबई ने 21 मई को दिल्ली को 59 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की, लेकिन पंजाब से हारकर क्वालीफायर-1 में जगह नहीं बना पाई। टीम अब 30 मई को एलिमिनेटर में गुजरात से भिड़ेगी। 

गुजरात की बात करें तो शुभमन गिल की कप्तानी वाली इस टीम ने आईपीएल 2025 में भी शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने इस सीजन की शुरुआत भले ही हार के साथ की हो, लेकिन उसके बाद लगातार 4 मैच जीतकर जबरदस्त वापसी की। लेकिन आखिरी दो मैच हारकर शीर्ष स्थान खो दिया। इस तरह टीम फाइनल पॉइंट टेबल में तीसरे स्थान पर रही।

बता दें कि दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए हैं, जिसमें गुजरात टाइटन्स ने 5 मैच जबकि मुंबई इंडियंस को सिर्फ 2 बार जीत मिली है। आईपीएल 2025 सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मैच हुए जिसमें गुजरात ने दोनों मैचों में जीत हासिल की है। यानी आंकड़ों में मुंबई पर गुजरात का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। गुजरात टाइटन्स पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी। कुल मिलाकर हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल दोनों की आज अग्निपरीक्षा होने वाली है।

GT vs MI Pitch Report: पिच पर बल्लेबाजों की होगी अग्निपरीक्षा

मुल्लांपुर स्थित न्यू पीसीए स्टेडियम की बात करें तो इस मैदान पर अब तक 7 आईपीएल खुले गए हैं।  इस मैदान पर टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 4 बार जीत दर्ज की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 3 मौकों पर जीत का स्वाद चखा है। मौजूदा सीजन में इस स्टेडियम में अब तक चार मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने तीन बार जीत दर्ज की है।

मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी दिक्कत होती है। क्योंकि पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा उछाल मिलता है। जिससे शुरुआत में विकेट लेना आसान हो जाता है। हालांकि कुछ ओवरों के बाद गेंद आसानी से बल्ले पर आती है। जिससे बल्लेबाज आसानी शॉट्स लगा सकता है। आईपीएल 2025 में यहां खेले गए चार मैचों में दो बार इस पिच पर 200 से ज्यादा रन बने हैं। फिलहाल इस मैदान पर ओस की कोई भूमिका नहीं है, हालांकि बारिश होने पर मामला बदल सकता है। 

GT vs MI Mullanpur Weather: कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

अब बात करते हैं मौसम के मिजाज की। चंडीगढ़ में 30 मई को तूफान और बारिश का अलर्ट है। इसका असर इस आईपीएल मैच पर भी पड़ सकता है। शुक्रवार को यहां भारी बारिश की संभावना है और इसी दिन मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटन्स के बीच एलिमिनेटर मैच होना है। अगर मैच से पहले या मैच के दौरान बारिश होती है तो मैच रोका जा सकता है और कम ओवरों का हो सकता है। अगर बारिश जारी रहती है तो मैच रद्द भी हो सकता है। अगर मैच रद्द होते हैं तो ये मैच दोबारा खेले जा सकते हैं।

GT vs MI Probable Playing 11: गुजरात  Vs मुंबई प्लेइंग इलेवन

GT Probable Playing 11:  राहुल तेवतिया, साई किशोर, शाहरुख खान, गेराल्ड कोएत्जी, राशिद खान, शेरफेन रदरफोर्ड, अरशद खान, मोहम्मद सिराज,  प्रसिद्ध कृष्णा, जोस बटलर (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान)।  

MI Probable Playing 11: तिलक वर्मा, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान),चरिथ असलंका, मिचेल सेंटनर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर, नमन धीर, सूर्यकुमार यादव।


 

अन्य प्रमुख खबरें