Germany vs Slovakia, FIFA World Cup 2026: चार बार की वर्ल्ड चैंपियन जर्मनी ने सोमवार को अपने अंतिम क्वालीफायर मुकाबले में स्लोवाकिया को 6-0 से हरा दिया। इस जीत के सात ही जर्मनी अगले साल होने वाले फीफा विश्व कप 2026 के लिए अपनी जगह पक्की कर ली। चार बार के विश्व चैंपियन जर्मनी, जो पिछले दो विश्व कप (2018 और 2022) के पहले दौर में ही बाहर हो गए थे, 15 अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर रहे। जबकि स्लोवाकिया 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा।
जीत या ड्रॉ से जर्मनी का क्वालीफिकेशन पक्का हो सकता था, लेकिन टीम ने शुरू से ही आक्रामक अपनाया रखा। पहले हाफ में ही चार गोल दागकर जर्मनी ने मैच पर पूरी तरह कब्ज़ा जमा लिया और स्लोवाकिया को मार्च में होने वाले प्लेऑफ में धकेल दिया। 18वें मिनट में, निक वोल्टेमेड ने लगातार तीसरे मैच का अपना चौथा गोल करके टीम को बढ़त दिलाई। इसके बाद 29वें मिनट में लियोन गोरेट्ज़का के शानदार पास पर सर्ज ग्नब्री ने गोल करके स्कोर 2-0 कर दिया।
36वें मिनट में, लेरॉय साने ने फ्लोरियन विर्ट्ज के शानदार कर्लिंग शॉट से तीसरा गोल किया। पांच मिनट बाद ही, विर्ट्ज़ ने साने के लिए एक और असिस्ट दिया, जिससे जर्मनी हाफटाइम तक 4-0 की बढ़त बना ली। स्लोवाकिया, जिसने सितंबर में ब्रातिस्लावा में जर्मनी को हराया था, इस बार जर्मन दबदबे के सामने पूरी तरह से असहाय दिख रहा था। वहीं दूसरे हाफ में जर्मनी की गति थोड़ी धीमी हुई, लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी रिडले बाकू और असन ओएद्रागो ने एक-एक गोल करके स्कोर 6-0 कर दिया। 19 वर्षीय ओएद्रागो जर्मनी के लिए अपने पदार्पण मैच में गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए।
जर्मनी ने 21वीं बार विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया है, जो ब्राज़ील (23) के बाद दूसरे स्थान पर है। टीम ने स्पष्ट कर दिया है कि उसका लक्ष्य 2026 का फीफा विश्व कप जीतना और 2018 तथा 2022 के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाना है। 2014 में खिताब जीतने के बाद से टीम किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंची है।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन