Gautam Gambhir, IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रही है। जिसमें टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। हालांकि, सीरीज शुरू होने से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरा छोड़कर भारत लौट आए हैं। बताया जा रहा कि पारिवारिक इमरजेंसी के चलते उन्हें भारत लौटना पड़ा है।
सूत्रों की माने तो गौतम गंभीर की मां को हार्ट अटैक पड़ा है जिसके कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके कारण गंभीर को इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ा। खबरों की माने तो गौतम गंभीर 17 जून तक टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले से होगी और उसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम पिछले हफ्ते इंग्लैंड पहुंची थी, जहां टीम ने आगामी सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। उनका लक्ष्य 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी। यह जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी। इस सीरीज के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा। तो वहीं गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना
यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, फीफा विश्व कप 2026 के फाइनल ड्रॉ का बॉयकॉट करेगा ईरान