Gautam Gambhir, IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 20 जून से होने जा रही है। जिसमें टीम इंडिया नए कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में उतरेगी। हालांकि, सीरीज शुरू होने से भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड दौरा छोड़कर भारत लौट आए हैं। बताया जा रहा कि पारिवारिक इमरजेंसी के चलते उन्हें भारत लौटना पड़ा है।
सूत्रों की माने तो गौतम गंभीर की मां को हार्ट अटैक पड़ा है जिसके कारण उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा। गौतम गंभीर की मां सीमा गंभीर को 11 जून को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके कारण गंभीर को इंग्लैंड दौरा बीच में ही छोड़कर वापस आना पड़ा। खबरों की माने तो गौतम गंभीर 17 जून तक टीम से दोबारा जुड़ सकते हैं।
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट 20 जून से शुरू होगा। सीरीज की शुरुआत हेडिंग्ले से होगी और उसके बाद एजबेस्टन, लॉर्ड्स, ओल्ड ट्रैफर्ड और ओवल में टेस्ट मैच खेले जाएंगे। भारतीय टीम पिछले हफ्ते इंग्लैंड पहुंची थी, जहां टीम ने आगामी सीरीज की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद शुभमन गिल को टीम का कप्तान और ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है। उनका लक्ष्य 2007 के बाद से इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतना है।
टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर आखिरी बार टेस्ट सीरीज साल 2007 में जीती थी। यह जीत राहुल द्रविड़ की कप्तानी में मिली थी। इस सीरीज के साथ ही भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की शुरुआत करेगा। तो वहीं गौतम गंभीर की अनुपस्थिति में बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक, गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल, सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट और फील्डिंग कोच टी दिलीप भारतीय टीम को हेडिंग्ले में शुरू होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज की तैयारी में मदद करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Sports Administration Bill: 'खेल प्रशासन विधेयक' तैयार, अगले संसद सत्र में होगा पेश
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल अटैक से इंटर मियामी ने नैशविले को दी करारी शिकस्त
Iga Swiatek ने अमांडा एनिसिमोवा को हराकर पहली बार जीता महिला एकल खिताब
Palmeiras vs Chelsea : पाल्मेरास को 2-1 से रौंदकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचा चेल्सी
Gukesh: गुकेश ने दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी कार्लसन को फिर दी मात, एक महीने में दूसरी बार हराया
Diogo Jota : क्लब विश्व कप के बीच स्टार फुटबॉलर की कार एक्सीडेंट में मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी
Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
बनारस की बेटी ने अमेरिका में जीता गोल्ड