French Open 2025 Rafael Nadal : रोलांड गैरोस परिसर के कोर्ट फिलिप चैटियर में रविवार को आयोजित एक विशेष समारोह में 14 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन और पूर्व स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल को भावुक विदाई दी गई। 38 वर्षीय नडाल ने पिछले साल नवंबर में टेनिस से संन्यास ले लिया था और इस अवसर पर हजारों दर्शकों ने खड़े होकर उन्हें सम्मान दिया। रविवार को जब नडाल ने आखिरी बार सूट-बूट पहनकर इसी कोर्ट पर कदम रखा तो "राफा, राफा" और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम की गूंज उठा। इतना ही नहीं जब
वीडियो स्क्रीन पर जब नडाल (Rafael Nadal ) के करियर के मुख्य अंश दिखाए गए तो वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए। उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि कहां से शुरू करूं... मैं पिछले 20 सालों से इस कोर्ट पर खेल रहा हूं। मैंने यहां दर्द सहा है, जीत का स्वाद चखा है और हार भी देखी है। मेरे जीवन की सबसे गहरी भावनाएं इस कोर्ट से जुड़ी हैं।"
इस समारोह में नडाल के परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे - उनके चाचा और पूर्व कोच टोनी नडाल, पिता सेबेस्टियन नडाल, मां एना मारिया परेरा, पत्नी मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो, बहन मारिया इसाबेल और बेटे राफा जूनियर ने इस ऐतिहासिक पल को साझा किया। इसके अलावा, फ्रेंच ओपन की मौजूदा महिला चैंपियन पोलैंड की इगा स्वियाटेक, पुरुष चैंपियन स्पेन के कार्लोस अल्काराज़ और उनके कोच जुआन कार्लोस फेरेरो भी समारोह में शामिल हुए। ये दोनों खिलाड़ी सोमवार से अपने खिताब की रक्षा शुरू करेंगे।
नडाल के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे भी समारोह में शामिल हुए। चारों दिग्गजों को एक साथ देखकर दर्शकों की आंखों में आंसू आ गए। फेडरर और जोकोविच दोनों ने नडाल को गले लगाया। खास बात यह रही कि तीन साल पहले नडाल ने फेडरर के विदाई मैच में जोड़ी के तौर पर खेला था, जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें दोनों दिग्गज एक दूसरे का हाथ थामे भावुक नजर आ रहे थे। नडाल ने कहा, "इतने सालों की लड़ाई के बाद आज यह सब देखना बहुत भावुक करने वाला है। समय सब कुछ बदल देता है।"
नडाल, जोकोविच, रोजर फेडरर और एंडी मरे - इन 'बिग फोर' ने पिछले दो दशकों में टेनिस को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। नडाल ने 22 बार, फेडरर ने 20 बार, जोकोविच ने 24 बार और मरे ने 3 बार ग्रैंड स्लैम जीता है। रोलांड गैरोस में यह विदाई सिर्फ एक खिलाड़ी के लिए नहीं थी, बल्कि एक सुनहरे युग को अलविदा कहने जैसा था।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन