Lionel Messi India Tour: अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनेल मेसी के आने से पहले दिल्ली का माहौल पूरी तरह से फुटबॉलमय हो गया है। मेसी सोमवार को गोट इंडिया टूर के आखिरी पड़ाव के तौर पर दिल्ली पहुंच चुके है। उनका दौरा शनिवार को कोलकाता में शुरू हुआ। उसी शाम, वह हैदराबाद में एक इवेंट में राहुल गांधी से मिले। रविवार को मुंबई में एक इवेंट हुआ, जहां सचिन तेंदुलकर और सुनील छेत्री जैसे सितारे मेसी के साथ दिखे। आज, वह दिल्ली में भारतीय क्रिकेट टीम स्टार खिलाड़ी विराट कोहली से मुलाकात कर सकते है।
उधर मेसी आने से पहले ही बड़ी संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर जमा हो गए और पूरा इलाका "मेसी-मेसी" के नारों से गूंज उठा। स्टेडियम के बाहर हजारों फैंस लाइन में लगे दिखे। कई फैंस के हाथों में मेसी के पोस्टर थे, जबकि दूसरे अपने पसंदीदा खिलाड़ी की एक झलक पाने के लिए बेताब थे और अर्जेंटीना के झंडे लहरा रहे थे। दिल्ली का यह दौरा मेसी के कोलकाता, हैदराबाद और मुंबई के दौरों के बाद हो रहा है। कोलकाता में हुए इवेंट में थोड़ी अव्यवस्था दिखी, लेकिन हैदराबाद और मुंबई के कार्यक्रम सफलतापूर्वक पूरे हुए।
अर्जेंटीना के फुटबॉल आइकन लियोनेल मेसी सोमवार को दिल्ली पहुंच गए हैं, जिसके साथ ही उनके बहुचर्चित G.O.A.T. इंडिया टूर 2025 का अंतिम चरण शुरू हो गया है। देश की राजधानी में उनके आगमन के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई और फैंस में भारी उत्साह देखा गया। मेसी के शाम लगभग 5 बजे तक अरुण जेटली स्टेडियम पहुंचने की उम्मीद है।
इससे पहले, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लियोनेल मेसी ने अपने साथियों लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ फैंस का दिल जीत लिया। इवेंट की शुरुआत मशहूर भारतीय डीजे चेतन के संगीत और शानदार सांस्कृतिक डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद इंडियन स्टार्स और मित्रा स्टार्स के बीच एक फ्रेंडली फुटबॉल मैच हुआ, जिसमें टाइगर श्रॉफ, जिम सर्भ और बाला देवी जैसे खिलाड़ी शामिल थे, जबकि मित्रा स्टार्स की कप्तानी दिग्गज भारतीय फुटबॉलर सुनील छेत्री ने की।
मेसी ने सुनील छेत्री के साथ खास पल बिताए और भीड़ में फुटबॉल किक करके दर्शकों को खुश किया। उन्होंने छेत्री को एक साइन की हुई अर्जेंटीना की जर्सी गिफ्ट की। इवेंट के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेसी को एक यादगार तोहफा देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन एक ऐतिहासिक पल के साथ हुआ जब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने लियोनेल मेसी को टीम इंडिया की जर्सी दी। इसके बाद तेंदुलकर, फडणवीस, मेसी और उनके साथियों के साथ यादगार तस्वीरें ली गईं, जिससे यह इवेंट और भी खास बन गया।
अन्य प्रमुख खबरें
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका
Barcelona vs Alaves: अलावेस को 3-1 से हराकर पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंची बार्सिलोना