Fluminense vs Chelsea: चेल्सी और फ़्लुमिनेंस के मंगलवार को फीफा क्लब विश्व कप 2025 (FIFA Club World Cup 2025) का पहला सेमीफाइल मैच खेला गया। न्यू जर्सी के मेटलाइफ़ स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में ब्राज़ीलियाई स्ट्राइकर जोआओ पेड्रो (Joao Pedro) के दो शानदार गोलों की बदौलत चेल्सी ने फ़्लुमिनेंस के अरमानों पर पानी फेरते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। चेल्सी ने फ़्लुमिनेंस ने 2-0 से करारी शिकस्त दी।
मैच के हीरो रहे ब्राज़ीलियाई स्ट्राइकर जोआओ पेड्रो (Joao Pedro) हाल ही में ब्राइटन से लगभग 60 मिलियन पाउंड (करीब 650 करोड़ रुपये) में चेल्सी में शामिल हुए 23 वर्षीय जोआओ पेड्रो ने पहली बार चेल्सी के लिए शुरुआती ग्यारह में खेलते हुए यह कारनामा किया। उन्होंने 18वें मिनट में पहला गोल और फिर 56वें मिनट में दूसरा गोल दागकर चेल्सी को फाइनल में पहुंचाया।
बता दें कि जोआओ पेड्रो ने अपने करियर की शुरुआत फ्लूमिनेंसे के साथ की थी और इंग्लैंड आने से पहले क्लब के लिए 36 मैच खेले थे। शायद यही वजह रही कि उन्होंने दोनों गोल के बाद जश्न नहीं मनाया और हाथ उठाकर फ्लूमिनेंसे समर्थकों से माफ़ी मांगी। इस जीत के साथ, चेल्सी ने लगातार दूसरे मैच में ब्राज़ीलियाई क्लब को हराया है और अब उसका सामना फाइनल में रियल मैड्रिड या पेरिस सेंट-जर्मेन से होगा।
2023 कोपा लिबर्टाडोरेस विजेता फ्लूमिनेंसे का टूर्नामेंट में शानदार सफर खत्म हो गया है। उन्होंने ग्रुप चरण में बोरुसिया डॉर्टमुंड को हराया, फिर इंटर मिलान को हराया और क्वार्टर फ़ाइनल में अल-हिलाल को हराया। अल-हिलाल मैनचेस्टर सिटी को हराकर बाहर कर दिया था। हालांकि सेमीफाइल में फ्लूमिनेंसे यूरोपीय शक्ति चेल्सी के लिए बड़ी चुनौती थी। मैच में 70,556 दर्शक मौजूद थे और चेल्सी ने शुरू से ही दबदबा बनाए रखा।
पहला गोल तब हुआ जब पेड्रो ने बॉक्स के किनारे थियागो सिल्वा के क्लीयरेंस को रोका और गोलकीपर फैबियो को चकमा देकर गेंद को गोलपोस्ट के कोने में डाल दिया। हालांकि हरक्यूलिस ने 25वें मिनट में गोल करने का एक शानदार मौका बनाया, लेकिन कुकुरेला ने गोल लाइन पर उसे क्लियर कर दिया।
पहले हाफ़ के अंत में फ़्लुमिनेंस को पेनल्टी मिली जब राइन का क्रॉस चालोबा के हाथ से टकराया, लेकिन VAR चेक के बाद फ़ैसला पलट दिया गया। दूसरे हाफ़ में, जब फ़्लुमिनेंस ने एक डिफेंडर को हटाकर आगे भेजा, तो पेड्रो ने एंज़ो फ़र्नांडीज़ के थ्रू पास से फिर से गोल किया। फिलहाल चेल्ली फाइनल में पहुंच गई है जहां उसका सामना दूसरे सेमीफाइल में जीतने वाली टीम से होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
WOMENS ASIA CUP 2025 : लखनऊ की बेटी को मिला भारतीय हॉकी टीम का टिकट, अब चीन में दिखाएगी अपनी प्रतिभा
Asian Shooting Championship : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया
Durand Cup Mohun Bagan vs East Bengal : कोलकाता डर्बी में हीरो बनकर उभरा ईस्ट बंगाल का ये खिलाड़ी!
Mallorca vs Barcelona: बार्सिलोना ने मैलोर्का को 3-0 से रौंदकर, La Liga में जीत से की शुरुआत
Sushil Kumar: सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की पहलवान सुशील कुमार की जमानत, सात दिन के अंदर करना होगा सरेंडर
Inter Miami vs Atlas: इंटर मियामी ने लीग्स कप 2025 में एटलस को 2-1 से हराया, मेसी चमके
Divya Deshmukh: दिव्या देशमुख ने महिला शतरंज वर्ल्ड चैंपियन 2025 में रचा इतिहास
Hulk Hogan: WWE रेसलर 'हल्क होगन' का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस