Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड

खबर सार :-
Dortmund vs Monterrey, FIFA Club World Cup 2025: सेरहो गुइरासी के पहले हाफ में किए गए दो शानदार गोल की मदद से बोरूसिया डॉर्टमुंड ने मोंटेरे को आसानी से हरा दिया। डॉर्टमुंड की अब रियल मैड्रिड के साथ क्वार्टरफाइनल में भिड़ंत होगी।

Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
खबर विस्तार : -

Dortmund vs Monterrey: बोरूसिया डॉर्टमंड ने मंगलवार को अटलांटा के मर्सिडीज-बेंज एरिना में खेले गए राउंड-ऑफ-16 के रोमांचक मुकाबले में मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप (FIFA Club World Cup 2025) के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। बोरूसिया डॉर्टमंड की ओर से सेरहो गुइरासी ने 14वें और 24वें मिनट में दो शानदार गोल करके डॉर्टमंड को पहले हाफ में मजबूत बढ़त दिलाई। 

Dortmund vs Monterrey: दूसरे हाफ में मॉन्टेरी की जोरदार वापसी 

लेकिन मॉन्टेरी ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी की। जीसस कोरोना और एरिक एगुइरे के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद जर्मन बर्टेरामे ने 48वें मिनट में गोल किया। मैक्सिकन टीम ने अंतिम चरण में दबाव बनाया और लगातार आक्रामक दिखाते हुए डॉर्टमंड की कड़ी परीक्षा ली। जीसस कोरोना लगातार विपक्षी टीम के लिए खतरा बने हे। लेकिन गोलकीपर ग्रेगर कोबेल ने उनके कई प्रयासों को विफल कर दिया। 

Dortmund vs Monterrey: सेरहो गुइरासी हैट्रिक बनाने से चुके

मॉन्टेरी की टीम ने जबरदस्त आक्रामक दिखाई लेकिन डॉर्टमुंड का डिफेंस काफी मजबूत रहा, जिसे मॉन्टेरी के खिलाड़ी भेद नहीं कसे । हालांकि गुइरासी के पास हैट्रिक बनाने का पूरा मौका था, लेकिन कुछ बेहतरीन अंतिम-डिफेंस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। फिलहाल इस जीत के साथ ही बोरूसिया डॉर्टमंड क्लब वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। 

FIFA Club World Cup 2025: डॉर्टमंड की क्वार्टर फाइनल में रियल मैड्रिड से होगी भिड़ंत 

गौरतलब है कि अब जर्मन दिग्गज टीम बोरूसिया डॉर्टमंड 5 जुलाई को क्वार्टर फाइनल में रियल मैड्रिड सीएफ का सामना करेगी। यह मैच न्यूयॉर्क न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में  में खेला जाएगा। अन्य FIFA Club World Cup 2025 क्वार्टर फाइनल मैचों पर नजर डालें तो अल हिलाल शुक्रवार को फ्लूमिनेंस एफसी से भिड़ेगी। वहीं पाल्मेरास का सामना चेल्सी से होगा, जबकि पीएसजी की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के इरादे से बायर्न से भिड़ेगी। सेमीफाइनल मैच 9 और 10 जुलाई को खेले जाएंगे। जबकि खिताबी मुकाबला 14 जुलाई को होगा।

अन्य प्रमुख खबरें