Doha Diamond League: भारत के 'गोल्डन ब्वॉय' नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने दोहा डायमंड लीग में पहली बार 90 मीटर से आगे भाला फेंककर इतिहास रच दिया। शुक्रवार 16 मई को खेले गए फाइनल में उन्होंने अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंका और अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इससे पहले उनका सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.94 मीटर था, जो उन्होंने 30 जून 2022 को स्टॉकहोम डायमंड लीग में फेंका था। सर्वश्रेष्ठ थ्रो के बावजूद नीरज चोपड़ा को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। जबकि जर्मनी के वेबर जूलियन ने 91.06 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
दोहा डायमंड लीग में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले छह राउंड के पांचवें थ्रो तक वे नंबर वन थे, लेकिन छठे और आखिरी थ्रो में जूलियन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। दरअसल, नीरज चोपड़ा के लिए 90 मीटर की दूरी केवल एक आंकड़ा नहीं थी, बल्कि उनके लिए एक चुनौती बन चुकी थी। वह कई बार इस आंकड़े के बेहद करीब पहुंचे थे, लेकिन हर बार वह 88 या 89 मीटर तक ही सीमित रह गए। टोक्यो ओलंपिक और बुडापेस्ट विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के बावजूद यह सवाल बना रहा कि क्या नीरज कभी 90 मीटर पार कर पाएंगे? अब नीरज चोपड़ा ने जब तीसरे प्रयास में यह ऐतिहासिक थ्रो फेंका, तो पूरा मैदान खुशी से झूम उठा।
इस प्रदर्शन में उनके नए कोच जान जेलेजनी की भूमिका भी अहम मानी जा रही है। नीरज ने हाल ही में जर्मन कोच डॉ. क्लॉस बार्टोनिएट्ज को हटाकर तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ज़ेलेज़नी (चेक गणराज्य) को अपना कोच नियुक्त किया है। इस थ्रो के साथ ही नीरज अब 90 मीटर क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसमें पहले से ही पाकिस्तान के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अरशद नदीम जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।
नीरज के लिए यह उपलब्धि न केवल एक रिकॉर्ड है, बल्कि एक बड़ी व्यक्तिगत जीत भी है। दोहा में इस सीजन में नीरज का यह पहला बड़ा मुकाबला था, जहां उनका सामना दो बार के विश्व चैंपियन और 2024 ओलंपिक कांस्य पदक विजेता ग्रेनाडा के पीटर्स एंडरसन, चेकिया के याकूब वडलेज (2024 दोहा विजेता), जर्मनी के वेबर जूलियन और मैक्स डेहिंग, जापान के रोडरिक जेनकी डीन और केन्या के जूलियस येगो जैसे दिग्गजों से था।। एंडरसन 85.64 मीटर के साथ कांस्य पदक जीतने में सफल रहे।
पीएम मोदी (PM Modi) ने नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने पोस्ट पर लिखा कि शानदार उपलब्धि! दोहा डायमंड लीग 2025 में 90 मीटर का आंकड़ा पार करने और अपना सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत थ्रो हासिल करने के लिए नीरज चोपड़ा को बधाई। यह उनके अथक समर्पण, अनुशासन और जुनून का नतीजा है। भारत खुश और गौरवान्वित है। प्रतियोगिता के बाद नीरज चोपड़ा ने कहा कि यह थोड़ा मिला-जुला अनुभव रहा। 90 मीटर पार करके खुश हूं। लेकिन दूसरी बार फिर से दूसरे स्थान पर रहना थोड़ा खलता है। ऐसा पहले भी टर्कू और स्टॉकहोम में हो चुका है, लेकिन मैं जूलियन के लिए भी खुश हूं। हम दोनों ने पहली बार 90 मीटर पार किया। ये सीजन की पहली प्रतियोगिता थी, लेकिन मुझे आगे और बेहतर करने का भरोसा है।
अन्य प्रमुख खबरें
Diogo Jota : क्लब विश्व कप के बीच स्टार फुटबॉलर की कार एक्सीडेंट में मौत, दस दिन पहले हुई थी शादी
Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
बनारस की बेटी ने अमेरिका में जीता गोल्ड
US OPEN 2025: आयुष शेट्टी ने BWF का खिताब जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में Tanvi Sharma को मिली हार
PSG vs Inter Miami: फीफा क्लब वर्ल्ड कप में पीएसजी के खिलाफ लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी की हार तय
सिरमौर की बेटी ने बढ़ाया मान, इंडियन ओपन मास्टर्स में 1500 मीटर दौड़ में पाया चांदी का पदक
डोनाल्ड ट्रंप की दादागीरी पर ईरान की खरी-खरी
Benfica vs Bayern : फीफा क्लब विश्व कप 2025 में बायर्न म्यूनिख को हराकर बेनफिका ने चौंकाया