Diogo Jota : फीफा क्लब विश्व कप के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गुरुवार को एक कार एक्सीडेंट में पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत हो गई। यह दुर्घटना स्पेन के जामोरा प्रांत में 3 जुलाई को हुई थी। डिओगो जोटा महज 28 साल के थे। इस घटना की जानकारी होते ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा दोनों एक लेम्बोर्गिनी कार में यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक उसका टायर फट गया, जिससे कार सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 28 साल के जोटा और 26 साल के उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत। आंद्रे भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे और पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की क्लब पेनाफिएल के लिए खेलते थे। यह दुखद घटना जोटा की शादी के 10 दिन बाद हुई। उन्होंने दस दिन पहले पोर्टो में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुएटे कार्डसो से शादी की थी। हाल ही में उन्होंने समारोह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
बता दें कि डिओगो जोटा हाल ही में नेशंस लीग कप जीतने वाली पुर्तगाली टीम का हिस्सा थे। पुर्तगाली टीम ने फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने लिवरपूल फुटबॉल क्लब के साथ भी कई खिताब जीते हैं। जोटा अपने ड्रिब्लिंग कौशल, शानदार फिनिशिंग और फुटबॉल के मैदान पर तेज गति से डिफेंडरों को मात देने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे।
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी कर जोटा और उनके भाई आंद्रे की मौत पर गहरा दुख जताया है। बयान में कहा गया, 'पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध है। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ डिओगो और आंद्रे सिल्वा के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ लिवरपूल एफसी और एफसी पेनाफेल के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है, जिन क्लबों में ये खिलाड़ी क्रमशः खेले थे। हमने दो चैंपियन खो दिए हैं। डिओगो और आंद्रे सिल्वा का निधन पुर्तगाली फुटबॉल के लिए एक अपूरणीय क्षति है और हम उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Dortmund vs Monterrey: मॉन्टेरी को 2-1 से हराकर क्लब विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचा डॉर्टमुंड
बनारस की बेटी ने अमेरिका में जीता गोल्ड
US OPEN 2025: आयुष शेट्टी ने BWF का खिताब जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में Tanvi Sharma को मिली हार
PSG vs Inter Miami: फीफा क्लब वर्ल्ड कप में पीएसजी के खिलाफ लियोनेल मेस्सी एंड कंपनी की हार तय
सिरमौर की बेटी ने बढ़ाया मान, इंडियन ओपन मास्टर्स में 1500 मीटर दौड़ में पाया चांदी का पदक
डोनाल्ड ट्रंप की दादागीरी पर ईरान की खरी-खरी
Benfica vs Bayern : फीफा क्लब विश्व कप 2025 में बायर्न म्यूनिख को हराकर बेनफिका ने चौंकाया
Neeraj Chopra ने जूलियन वेबर से लिया बदला, Paris Diamond League का जीता खिताब