Diogo Jota : फीफा क्लब विश्व कप के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गुरुवार को एक कार एक्सीडेंट में पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत हो गई। यह दुर्घटना स्पेन के जामोरा प्रांत में 3 जुलाई को हुई थी। डिओगो जोटा महज 28 साल के थे। इस घटना की जानकारी होते ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा दोनों एक लेम्बोर्गिनी कार में यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक उसका टायर फट गया, जिससे कार सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 28 साल के जोटा और 26 साल के उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत। आंद्रे भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे और पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की क्लब पेनाफिएल के लिए खेलते थे। यह दुखद घटना जोटा की शादी के 10 दिन बाद हुई। उन्होंने दस दिन पहले पोर्टो में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुएटे कार्डसो से शादी की थी। हाल ही में उन्होंने समारोह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
बता दें कि डिओगो जोटा हाल ही में नेशंस लीग कप जीतने वाली पुर्तगाली टीम का हिस्सा थे। पुर्तगाली टीम ने फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने लिवरपूल फुटबॉल क्लब के साथ भी कई खिताब जीते हैं। जोटा अपने ड्रिब्लिंग कौशल, शानदार फिनिशिंग और फुटबॉल के मैदान पर तेज गति से डिफेंडरों को मात देने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे।
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी कर जोटा और उनके भाई आंद्रे की मौत पर गहरा दुख जताया है। बयान में कहा गया, 'पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध है। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ डिओगो और आंद्रे सिल्वा के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ लिवरपूल एफसी और एफसी पेनाफेल के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है, जिन क्लबों में ये खिलाड़ी क्रमशः खेले थे। हमने दो चैंपियन खो दिए हैं। डिओगो और आंद्रे सिल्वा का निधन पुर्तगाली फुटबॉल के लिए एक अपूरणीय क्षति है और हम उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन