Diogo Jota : फीफा क्लब विश्व कप के बीच एक दर्दनाक खबर सामने आई है। गुरुवार को एक कार एक्सीडेंट में पुर्तगाल और लिवरपूल के स्टार फुटबॉलर डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत हो गई। यह दुर्घटना स्पेन के जामोरा प्रांत में 3 जुलाई को हुई थी। डिओगो जोटा महज 28 साल के थे। इस घटना की जानकारी होते ही खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा दोनों एक लेम्बोर्गिनी कार में यात्रा कर रहे थे, तभी अचानक उसका टायर फट गया, जिससे कार सड़क से उतर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे में 28 साल के जोटा और 26 साल के उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत। आंद्रे भी एक पेशेवर फुटबॉलर थे और पुर्तगाल की दूसरी डिवीजन की क्लब पेनाफिएल के लिए खेलते थे। यह दुखद घटना जोटा की शादी के 10 दिन बाद हुई। उन्होंने दस दिन पहले पोर्टो में अपनी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड रुएटे कार्डसो से शादी की थी। हाल ही में उन्होंने समारोह की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं।
बता दें कि डिओगो जोटा हाल ही में नेशंस लीग कप जीतने वाली पुर्तगाली टीम का हिस्सा थे। पुर्तगाली टीम ने फाइनल में स्पेन को हराकर खिताब जीता था। उन्होंने लिवरपूल फुटबॉल क्लब के साथ भी कई खिताब जीते हैं। जोटा अपने ड्रिब्लिंग कौशल, शानदार फिनिशिंग और फुटबॉल के मैदान पर तेज गति से डिफेंडरों को मात देने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते थे।
पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ ने एक बयान जारी कर जोटा और उनके भाई आंद्रे की मौत पर गहरा दुख जताया है। बयान में कहा गया, 'पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ और पूरा पुर्तगाली फुटबॉल डिओगो जोटा और उनके भाई आंद्रे सिल्वा की मौत से पूरी तरह स्तब्ध है। पुर्तगाली फुटबॉल महासंघ डिओगो और आंद्रे सिल्वा के परिवार और दोस्तों के साथ-साथ लिवरपूल एफसी और एफसी पेनाफेल के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है, जिन क्लबों में ये खिलाड़ी क्रमशः खेले थे। हमने दो चैंपियन खो दिए हैं। डिओगो और आंद्रे सिल्वा का निधन पुर्तगाली फुटबॉल के लिए एक अपूरणीय क्षति है और हम उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी
Sevilla vs Barcelona : सेविला ने रोका बार्सिलोना का विजयी रथ, मौजूदा चैंपियन को 4-1 से रौंदा
ई-स्पोर्ट्स को मिला आधिकारिक खेल का दर्जा, खेल मंत्रालय के अधीन आया ऑनलाइन गेमिंग सेक्टर
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड