UEFA Champions League draw : यूरोपीय क्लब फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट, यूईएफए चैंपियंस लीग (UCL), 2025-26 सीजन में नए प्रारूप और नए नियमों के साथ वापसी कर रहा है। इस बहुप्रतीक्षित प्रतियोगिता के लीग चरण के ड्रॉ की घोषणा कर दी गई है। इसी के साथ ही तय हो गया है कि पहले चरण में कौन सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी। लीग चरण में बायर्न म्यूनिख और बार्सिलोना जैसी दिग्गज टीमों से भिड़ना होगा। वहीं, रिकॉर्ड 15 बार की विजेता रियल मैड्रिड का सामना मैनचेस्टर सिटी और लिवरपूल से होगा। इस बार ड्रॉ प्रक्रिया में कुछ तकनीकी बदलाव किए गए हैं, जो मुकाबले को और भी रोमांचक बनाने वाले हैं।
दरअसल, इस बार प्रतियोगिता का प्रारूप बदल गया है, जिसमें 36 टीमें अब ग्रुप की बजाय आठ अलग-अलग प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेलेंगी। नए प्रारूप के तहत, प्रत्येक टीम को 8 मैच (4 घरेलू और 4 बाहरी) खेलने होंगे। लीग चरण 16 सितंबर से 28 जनवरी तक खेला जाएगा जबकि नॉकआउट चरण फरवरी में शुरू होगा। फाइनल 30 मई को हंगरी के बुडापेस्ट स्थित पुश्कास एरिना में होगा। भारत में ये मैच सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं। वहीं, लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप पर होगी।
इस बार लीग चरण में लिवरपूल और मैनचेस्टर सिटी जैसी बड़ी टीमें रियल मैड्रिड और पीएसजी से भिड़ेंगी, जबकि टॉटेनहम और न्यूकैसल को भी कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। रियल मैड्रिड लगातार पांचवें सीजन में मैनचेस्टर सिटी से भिड़ेगा और लिवरपूल के खिलाफ एनफील्ड में वापसी करेगा, जहां से ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड इस सीजन की शुरुआत में रियल में शामिल हुए थे। रियल का सामना जुवेंटस और पहली बार क्वालीफाई करने वाली कजाकिस्तान की टीम कैरेट अल्माटी से भी होगा।
पॉट 1: रियल मैड्रिड, मैनचेस्टर सिटी, पेरिस सेंट-जर्मेन, इंटर मिलान, बायर्न म्यूनिख, लिवरपूल,चेल्सी, बार्सिलोना, बोरुसिया डॉर्टमुंड।
पॉट 2: बायर लेवरकुसेन, एटलेटिको मैड्रिड, आर्सेनल, बेनफिका, जुवेंटस, क्लब ब्रुग, आइंट्राच फ्रैंकफर्ट, अटलंता, विलारियल।
पॉट 3: पीएसवी आइंडहोवन, अजाक्स, टोटेनहम हॉटस्पर, नेपोली, स्पोर्टिंग सीपी, बोडो/ग्लिम्ट, ओलंपिक डी मार्सिले, ओलंपियाकोस, स्लाविया प्राहा।
पॉट 4: गैलाटसराय, यूनियन सेंट-गिलोइस, एफसी कोपेनहेगन, एएस मोनाको, काराबाग, एथलेटिक बिलबाओ, पाफोस एफसी, कैरेट अल्माटी, न्यूकैसल यूनाइटेड।
एक ही देश की दो टीमें आपस में नहीं खेल सकतीं।
कोई भी टीम अधिकतम दो विदेशी क्लबों के खिलाफ ही खेल सकेगी।
इन शर्तों के आधार पर सॉफ्टवेयर स्वचालित रूप से हर टीम के लिए मुकाबले तय करेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Real Madrid vs Albacete: अल्बासेटे ने रियल मैड्रिड को हराकर कोपा डेल रे टूर्नामेंट से किया बाहर
Man City vs Exeter City: एफए कप में मैनचेस्टर सिटी का धमाकेदार आगाज, एक्सेटर सिटी को 10-1 से रौंदा
मलेशिया ओपन में पीवी सिंधु का सफर थमा, सेमीफाइनल में वांग झियी ने रोकी राह
Man City vs Brighton: ब्राइटन की शानदार वापसी, विजय रथ पर सवार मैनचेस्टर सिटी को ड्रॉ पर रोका
ऑस्ट्रेलियन ओपन में पैसों की बरसात: टेनिस इतिहास की सबसे बड़ी प्राइज मनी का ऐलान
Bournemouth vs Arsenal: बोर्नमाउथ को हराकर आर्सेनल ने खिताबी दौड़ में बनाई बढ़त,
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल