नई दिल्लीः बॉलीवुड में लंबे समय तक धुआंधार बैटिंग करने और हिट फिल्में देने के बाद अभिनेता सलमान खान ने क्रिकेट की दुनिया में भी धमाकेदार एंट्री कर ली है। देश की पहली और सबसे बड़ी टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग- इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (आईएसपीएल) ने अपने तीसरे सीजन से पहले एक बड़ा ऐलान किया है। बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान अब आईएसपीएल की नई दिल्ली फ्रेंचाइजी के मालिक बन गये हैं। यह नई टीम आईएसपीएल में उस समय शामिल की गई है, जब लीग ने अपने दूसरे सीजन में रिकॉर्ड तोड़ लोकप्रियता हासिल की है। आईएसपीएल के सीजन 2 ने टीवी पर 2.8 करोड़ से अधिक दर्शकों की पहुंच बनाई और पहले सीजन की तुलना में 47 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की थी। इस उपलब्धि ने आईएसपीएल को देश के सबसे बड़े खेल और मनोरंजन फेस्टिवल में से एक बना दिया है, जो क्रिकेट के साथ-साथ संगीत और सितारों के संगम का अद्वितीय अनुभव दर्शकों को देता है।
सलमान खान के आईएसपीएल में शामिल होने से न सिर्फ नई दिल्ली टीम को मजबूती मिलेगी, बल्कि पूरे लीग को एक नया जोश और नई पहचान भी मिलेगी। इसी के साथ अभिनेता सलमान खान भी अब उन मशहूर हस्तियों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने पहले से आईएसपीएल की अन्य टीमों का मालिकाना हक संभाला हुआ है। इनमें अमिताभ बच्चन (माझी मुंबई), सैफ अली खान और करीना कपूर खान (टाइगर्स ऑफ कोलकाता), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), सूर्या (चेन्नई सिंहम्स), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स) और राम चरण (फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) जैसे नाम शामिल हैं।
सलमान खान ने आईएसपीएल की टीम का प्रतिनिधित्व करने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट हर भारतीय गली की धड़कन है, जब वही ऊर्जा स्टेडियम तक पहुंचती है, तो आईएसपीएल जैसी लीग जन्म लेती है। मैं हमेशा इस खेल को लेकर जुनूनी रहा हूं और आईएसपीएल से जुड़कर मुझे बेहद खुशी हो रही है। यह लीग न सिर्फ जमीनी स्तर के क्रिकेट को बढ़ावा देती है, बल्कि प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक सशक्त मंच भी उपलब्ध कराती है। यह तो बस शुरुआत है-सीजन 3 के साथ दर्शकों को हमारी टीम के बारे में और जानने को मिलेगा और उनसे एक गहरा जुड़ाव बनेगा।
आईएसपीएल की संचालन समिति में भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, केंद्रीय मंत्री एवं एशियन क्रिकेट काउंसिल के सदस्य आशीष शेलार, मिनल अमोल काले और लीग कमिश्नर सूरज सामत शामिल हैं। इस समिति का उद्देश्य देशभर की गलियों और कस्बों से उभर रही प्रतिभा को मुख्यधारा के क्रिकेट से जोड़ना है। सचिन तेंदुलकर ने कहा कि आईएसपीएल के पहले दो सीजन को देशभर से शानदार समर्थन मिला, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल भी काफी ऊंचा हुआ है। अब एक नई टीम के जुड़ने से और भी नए प्रशंसक लीग से जुड़ेंगे, जिससे खिलाड़ियों को और समर्थन मिलेगा। आईएसपीएल की संचालन समिति के सदस्य आशीष शेलार ने कहा कि आईएसपीएल ने अब तक दो शानदार सीजन पेश किए हैं, जिसमें टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म दोनों पर रिकॉर्ड तोड़ व्यूअरशिप देखी गई है। उन्होंने कहा कि सलमान खान जैसे सुपरस्टार का जुड़ना इस सफर में “सोने पे सुहागा” है, और अब हम एक और भी भव्य और जोरदार तीसरे सीजन के लिए तैयार हैं। मिनल अमोल काले ने कहा कि आईएसपीएल की लोकप्रियता अब किसी से छुपी नहीं है। तीसरे सीजन के लिए अब तक 42 लाख से ज्यादा खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। सलमान खान की मौजूदगी लीग को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगी।
संचालन समिति के सदस्य सूरज सामत ने भी सलमान खान के आईएसपीएल से जुड़ने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अहमदाबाद से एक और नई टीम का एलान किया जाएगा, जिसका मालिकाना हक भी एक और बड़े सेलिब्रिटी के पास होगा। गौरतलब है कि आईएसपीएल के सीज़न 2 का समापन माझी मुंबई की जीत के साथ हुआ। इस सीजन में कई उभरते हुए सितारों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिनमें अभिषेक डल्होर, सागर अली, रजत मुंधे, केतन म्हात्रे, जगन्नाथ सरकार और फरदीन काजी प्रमुख हैं। खासकर अभिषेक डल्होर ने दो सीजन में इतना दमदार प्रदर्शन किया कि उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में नेट गेंदबाज के तौर पर मौका मिला - यह आईएसपीएल की उस मूल सोच को साबित करता है, जो गली क्रिकेटरों को भविष्य का प्रोफेशनल खिलाड़ी बनाने का वादा करती है।
आईएसपीएल को हर उम्र के दर्शकों का प्यार मिल रहा है। यह क्रिकेट और संगीत का अनूठा मेल होने की वजह से लोगों को यादगार अनुभव प्रदान कर रहा है। अब तक के सफर में जियोस्टार नेटवर्क के साथ आईपीएसएल की ऐतिहासिक तीन साल की साझेदारी की शुरुआत बेहद सफल रही। सीजन 2 में टीवी पर 2.79 करोड़ दर्शकों और डिजिटल पर 4.74 करोड़ व्यूज दर्ज हुए। बीएआरसी के आंकड़ों के अनुसार, टीवी दर्शकों में 43 प्रतिशत महिलाएं थीं, जबकि डिजिटल दर्शकों में 66 प्रतिशत युवा (29 वर्ष से कम आयु) थे - जो लीग की युवा पीढ़ी में गहरी पैठ और व्यापक लोकप्रियता को दर्शाता है। तीसरे सीजन के लिए प्लेयर रजिस्ट्रेशन पहले ही 42 लाख का आंकड़ा पार कर चुके हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ousmane Dembele: PSG स्टार डेम्बेले ने जीता फुटबॉल का सबसे प्रतिष्ठित Ballon D’Or 2025 अवॉर्ड
World Athletics Championships Final: नीरज चोपड़ा नहीं बचा सके खिताब, सचिन यादव भी पदक से चूके
Tennis Updates: चाइना ओपन से हटीं आर्यना सबालेंका, जानिए क्या है वजह?
Asia Cup 2025: हैंडशेक विवाद के बाद बढ़ा तनाव, पाकिस्तान ने नहीं किया ये काम
Speed Skating World Championship 2025: 22 वर्षीय आनंदकुमार ने जीता गोल्ड, पीएम मोदी ने दी बधाई
महिला एशिया कप हॉकी: भारतीय टीम ने सुपर 4 में कोरिया को 4-2 से हराया
India vs Oman : भारत का ऐतिहासिक कारनामा, पेनाल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से रौंदा
US OPEN 2025: आर्यना सबालेंका ने दूसरी बार यूएस ओपन जीता, अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल में हराया
Armenia vs Portugal: पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत के साथ किया आगाज, रोनाल्डो चमके
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन को 7-0 से दी करारी शिकस्त
Lionel Messi ने घरेलू सरजमीं पर खेला आखिरी मैच ! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले अर्जेंटीना के दिग्गज