Benfica vs Bayern : फीफा क्लब विश्व कप (Club World Cup Football 2025) के ग्रुप सी में बेनफिका और बायर्न म्यूनिख के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में पुर्तगाली क्लब बेनफिका ने एंड्रियास श्जेल्डरुप (Andreas Schjelderup) के 13वें मिनट में किए गए गोल की मदद से मंगलवार को बायर्न म्यूनिख को 1-0 से हरा दिया। इसी के साथ ही पुर्तगाली क्लब ग्रुप सी में शीर्ष पर पहुंच गया। जबकि हार के कारण बायर्न म्यूनिख दूसरे स्थान पर आ गया है। उधर बेनफिका की जीत के साथ ही बोका जूनियर्स फीफा क्लब विश्व कप 2025 से बाहर हो गया।
उत्तरी कैरोलिना के शार्लोट में बैंक ऑफ अमेरिका स्टेडियम में बेनफिका और बायर्न म्यूनिख के बीच ग्रुप सी का मुकाबला खेला गया। SL बेनफिका ने कड़ी टक्कर देते हुए 1-0 से जीत हासिल करके बायर्न म्यूनिख को चौंका दिया, जिससे ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान पर रही। एंड्रियास श्जेल्डरुप का 13वें मिनट का गोल बायर्न टीम के खिलाफ़ विजयी साबित हुआ। विन्सेंट कोम्पनी के हाफ-टाइम बदलाव प्रभावी साबित हुए, लेकिन एनाटोली ट्रुबिन के कई बेहतरीन बचावों ने बेनफिका की बढ़त को बरकरार रखा। यह बायर्न के साथ 14 प्रतिस्पर्धी मुकाबालो में बेनफिका की पहली जीत थी । वे पहले स्थान पर रहे और अब वे शनिवार को अंतिम 16 में ग्रुप डी के उपविजेता चेल्सी से भिड़ेंगे।
36 डिग्री सेल्सियस तापमान में खेले गए इस मुकाबले में खिलाड़ियों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। भीषण गर्मी के चलते बेनफिका के विंगर जियानलुका प्रेस्टियानी को गर्मी से संबंधित समस्याओं के कारण 25वें मिनट में उपचार करवाना पड़ा जबकि 55वें मिनट में उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा। इससे पहले, श्जेल्डरुप ने फ्रेडरिक ऑर्नेस के क्रॉस पर पेनल्टी स्पॉट के पास से दाएं पैर से शॉट लगाया, जो निर्णायक साबित हुआ। बेनफिका के लिए एंड्रियास श्जेल्डरुप ने एकमात्र गोल किया।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन