US OPEN 2025: भारत के उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने US ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में कनाडा के ब्रायन यांग को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया है। विश्व जूनियर चैंपियनशिप-2023 के कांस्य पदक विजेता आयुष ने सोमवार को 47 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी यांग को 21-18, 21-13 से हरा दिया। दूसरी ओर, महिला एकल फाइनल में भारत की 16 वर्षीय तन्वी शर्मा (Tanvi Sharma) अमेरिका की शीर्ष वरीयता प्राप्त बेवन झांग से तीन गेम तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में हारकर उपविजेता रहीं। अपना पहला वर्ल्ड टूर फाइनल खेल रही तन्वी 46 मिनट में 11-21, 21-16, 10-21 से हार गईं।
इस जीत के साथ ही आयुष ने इतिहास रच दिया है। इसी के साथ ही आयुष ने इस सीजन में BWF खिताब जीतने वाले पहले भारतीय शटलर बन गए। वर्तमान में दुनिया में 34वें स्थान पर काबिज आयुष ने पुरुष एकल खिताब के लिए भारत का इंतजार खत्म किया, जो 2023 कनाडा ओपन में लक्ष्य सेन की जीत के बाद पहला खिताब है। आयुष की इस कामयाबी के बाद भारतीय बैडमिंटन में एक बड़ा बदलाव आया।
बता दें कि विश्व जूनियर चैंपियनशिप 2023 के कांस्य पदक विजेता ने डेनमार्क के दुनिया के 85वें नंबर के खिलाड़ी मैग्नस जोहानसन पर 21-17, 21-19 से जीत के साथ प्रतियोगिता फिर से शुरू की थी। इसके बाद उन्होंने प्री-क्वार्टर फाइनल में हमवतन थारुन मन्नेपल्ली को हराया। आयुष की सबसे बड़ी जीत सेमीफाइनल में आई, जब उन्होंने दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी चोउ टिएन चेन को 21-23, 21-15, 21-14 से हराकर ताइपे ओपन-2025 के सेमीफाइनल में चोउ से मिली हार का बदला लिया। इसके बाद फाइनल में दुनिया के 33वें नंबर के खिलाड़ी यांग पर 47 मिनट में जीत ने आयुष ऐतिहासिक सफलता दिलाई।
महिला एकल फाइनल में 16 वर्षीय भारतीय शटलर तन्वी ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन वह खिताब नहीं जीत पाई। पिछले साल एशियाई टीम चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य तन्वी ने BWF वर्ल्ड टूर पर फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय बनने की अपनी यात्रा में कई उलटफेर किए। भले ही तन्वी (Tanvi Sharma) खिताब जीतने से चूक गईं, लेकिन यूएस ओपन-2025 के फाइनल में अपने शानदार प्रदर्शन से बैडमिंटन जगत को चौंका दिया। उन्होंने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा और भारतीय महिला बैडमिंटन के लिए एक नई सुबह की शुरुआत की।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन