AUS VS SA, WTC Final 2025 Highlights: ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 का फाइनल मुकाबला लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर खेला जा रहा है। मैच के दो दिन पूरे हो चुके हैं।आज यानी शुक्रवार (13 जून) को मैच का तीसरा दिन है। पहले दो दिन गेंदबाजों का दबदबा रहा। दो दिन में कुल 28 विकेट गिर चुके हैं। जिससे यह मैच रोमांच मोड़ पर पहुंच गया है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के पहले दिन (11 जून ) कुल 14 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया जहां 212 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं अफ्रीका ने जवाब में 4 विकेट गंवा दिए थे। दूसरे दिन (12 जून) भी 14 विकेट गिरे, जिसमें साउथ अफ्रीका के 6 जबकि ऑस्ट्र्रेलिया के 8 शामिल रहे। यानी दो दिन कुल 28 विकेट गिरे। ऑस्ट्रेलिया ने WTC फाइनल मैच की पहली पारी में 212 रन बनाए और उसके दूसरी पारी में 144 रनों पर आठ विकेट गिर चुके है। पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को 74 रन की बढ़त मिली थी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 218 रन हो गई है। अभी उसके दो बल्लेबाज बचे हुए हैं।
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का दूसरा दिन भी गेंदबाजों के नाम रहा। हालांकि दूसरी पारी में शुरुआती झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 144 रन पर आठ विकेट गंवा दिए थे। मिशेल स्टार्क 16 रन और नाथन लियोन 1 रन बनाकर नाबाद हैं।
एक समय ऑस्ट्रेलिया ने 66 के स्कोर पर छह विकेट गंवा दिए थे। लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी (43 रन) ने मिचेल स्टार्क के साथ 7वें विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी की और टीम को 100 के पार पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से कैगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी ने 3-3, मार्को जेनसन और वियान मुल्डर ने 1-1 विकेट लिया।
इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 138 रन पर ऑलआउट हो गई थी। मैच के पहले दिन 30 रन पर चार विकेट गंवाने वाली दक्षिण अफ्रीका ने कप्तान टेम्बा बावुमा और डेविड बेडिंघम ने पांचवें विकेट के लिए 64 रनों की सझेदारी कर टीम को संकट से निकाला। लेकिन जैसे ही उनके विकेट गिरे, उनकी पूरी टीम ताश के पत्तों की बिखर गई और 138 रन ही बना पाई। बावुमा ने 36 और डेविड बेडिंघम ने 45 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान पैट कमिंस ने छह, स्टार्क ने दो और जोश हेजलवुड ने एक विकेट लिया।
इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कैगिसो रबाडा के पांच और मार्को जेनसन के तीन विकेट की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 212 रन पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में ब्यू वेबस्टर ने 72 और स्टीव स्मिथ ने 66 रनों की पारी खेली थी।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन