AUS vs SA WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच 11 जून को लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-2025) का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली बार WTC फाइनल में पहुंची है। WTC चक्र में लगातार सात मैच जीतकर दक्षिण अफ्रीका 69.44 अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। फाइनल की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम अरुंडेल में जिम्बाब्वे के साथ अभ्यास मैच खेल रही है।
फाइनल से पहले दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज मार्क बाउचर का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) फाइनल जीतने वाली टेम्बा बावुमा की अगुआई वाली टीम देश में टेस्ट क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकती है। बाउचर ने कहा, "कई लोगों ने हमारी आलोचना की है, जो उचित नहीं है। हमने सम्मान के साथ खेला और हर टीम को हराया। हमें फाइनल जीतने की भी उम्मीद है।"
बाउचर ने कहा, "दक्षिण अफ्रीका के फाइनल में पहुंचने का मतलब यह नहीं है कि देश में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि फाइनल के दौरान कई लोग लंदन जाएंगे। अपने रैंड खर्च करेंगे और अच्छा मैच देखने जाएंगे। मुझे लगता है कि यह मैच हमारे देश में टेस्ट क्रिकेट में बदलाव लाएगा।" मार्क बाउचर का मानना है कि जब तक हम कोई बड़ा आईसीसी इवेंट नहीं जीत लेते, तब तक चोकर्स का टैग हमारे साथ जुड़ा रहेगा।
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका 2024 टी20 विश्व कप फाइनल में हार गया था। वहीं महिला टीम को भी न्यूजीलैंड से टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि हमारे युवा चोकर्स का टैग लेकर चल रहे हैं, लेकिन भविष्य उनके हाथ में है और वे इसे बदल सकते हैं। ओपनर रेयान रिकेल्टन और आक्रामक बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के लिए अहम साबित हो सकते हैं। बाउचर ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट अलग है। इसमें हम सेशन के हिसाब से मैच पर नियंत्रण रखते हैं। हमारे पास समय होता है। हम यह मैच जीतकर ट्रॉफी जीतने के इरादे से उतरेंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Chelsea vs Bournemouth: सांस रोक देने वाले मैच में बोर्नमाउथ ने चेल्सी को 2-2 से ड्रॉ पर रोका
Chelsea vs Aston Villa: एस्टन विला ने दर्ज की लगातार 11वीं जीत, चेल्सी को 2-1 हराया
Man United vs Newcastle: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने न्यूकैसल को हराया, प्रीमियर लीग के टॉप 5 में बनाई जगह
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन