हांगझोऊ: भारतीय महिला हॉकी टीम ने चीन के हांगझोऊ में चल रहे हॉकी एशिया कप के सुपर 4 के मुकाबले में कोरिया को 4-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। गोंगशु कैनाल स्पोर्ट्स पार्क स्टेडियम में बुधवार को खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद दमदार रहा। भारतीय महिला हॉकी टीम अब तक इस टूर्नामेंट में अजेय बनी हुई है और यह जीत टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाने वाली साबित हुई है।
मैच के शुरुआती मिनटों में ही भारतीय टीम ने अपनी आक्रामक शुरुआत की। दूसरे मिनट में वैष्णवी फाल्के ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई। यह गोल बेहद महत्वपूर्ण था क्योंकि उसने भारतीय टीम को शुरुआती दबाव से बाहर निकालते हुए आत्मविश्वास प्रदान किया। वैष्णवी ने गेंद को इंजेक्ट करने के बाद, कोरियाई गोलकीपर द्वारा बचाए गए शॉट के रिबाउंड पर गोल किया।
मैच के दौरान हाफ-टाइम तक भारत की बढ़त 1-0 रही। 32वें मिनट में भारतीय टीम ने दूसरा गोल किया। रुतुजा दादासो पिसाल ने सर्कल के अंदर गेंद को हासिल किया और संगीता कुमारी को पास किया, जिन्होंने इसे आसानी से गोल में बदल दिया। लेकिन कोरिया ने जल्द ही जवाब दिया। एक मिनट के भीतर ही कोरिया के किम युजिन ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर दिया, और मैच 2-1 हो गया।
भारत ने इस गोल का जल्दी ही उत्तर दिया। लालरेमसियामी ने 39वें मिनट में तीसरा गोल दागा। उदिता से मिले पास को उन्होंने कोरियाई गोलकीपर के पास से गोल में बदल दिया। इस गोल ने भारतीय टीम को 3-1 की बढ़त दिलाई। हालांकि, कोरिया ने मैच में वापसी की कोशिश की और युजिन ने 53वें मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर से गोल करके भारत के लिए चुनौती बढ़ा दी। लेकिन भारत की मजबूत रक्षा और शानदार खेल ने कोरिया के दबाव को झेलने में मदद की।
इस मैच के अंतिम मिनट में रुतुजा ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत की जीत को सुनिश्चित किया। इस गोल ने भारत को 4-2 की बढ़त दिलाई और भारत ने इस महत्वपूर्ण मुकाबले में विजयी होकर सुपर 4 में अपनी स्थिति मजबूत की। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला आज मेज़बान चीन से होगा, जो टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जा रही है।
भारतीय महिला हॉकी टीम का यह प्रदर्शन एक शानदार संकेत है कि वे टूर्नामेंट की टॉप टीम बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस जीत से टीम का आत्मविश्वास और भी मजबूत हुआ है और वे आगे की चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
India vs Oman : भारत का ऐतिहासिक कारनामा, पेनाल्टी शूटआउट में ओमान को 3-2 से रौंदा
US OPEN 2025: आर्यना सबालेंका ने दूसरी बार यूएस ओपन जीता, अमांडा अनिसिमोवा को फाइनल में हराया
Armenia vs Portugal: पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत के साथ किया आगाज, रोनाल्डो चमके
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन को 7-0 से दी करारी शिकस्त
Lionel Messi ने घरेलू सरजमीं पर खेला आखिरी मैच ! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले अर्जेंटीना के दिग्गज
Hockey Asia Cup 2025 : जापान को 3-2 से रौंदकर भारत ने एशिया कप के सेमीफाइनल में मारी एंट्री
Mirabai Chanu: मीराबाई चानू की स्वर्णिम वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Newcastle v Liverpool: रोमांचल मुकाबले में लिवरपूल ने न्यूकैसल यूनाइटेड को 3-2 से हराया
WOMENS ASIA CUP 2025 : लखनऊ की बेटी को मिला भारतीय हॉकी टीम का टिकट, अब चीन में दिखाएगी अपनी प्रतिभा