नई दिल्लीः बिहार के राजगीर में 29 अगस्त से 7 सितंबर तक आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। हरमनप्रीत सिंह को टीम का कप्तान बनाया गया है, जबकि टीम में युवा जोश और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है।
एशिया कप के लिए घोषित 18 सदस्यीय टीम में कृष्ण बी पाठक और सूरज करकेरा को गोलकीपर के रूप में चुना गया है। रक्षात्मक पंक्ति में अमित रोहिदास, सुमित, संजय, जरमनप्रीत सिंह, जुगराज सिंह और स्वयं कप्तान हरमनप्रीत शामिल हैं। मिडफील्ड की जिम्मेदारी मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, राज कुमार पाल, और राजिंदर सिंह निभाएंगे। आक्रमण पंक्ति की कमान मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह को दी गई है। दो वैकल्पिक खिलाड़ी — नीलम संजीव जेस और सेल्वम कार्थी भी टीम के साथ रहेंगे।
भारतीय हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि यह टीम दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने में सक्षम है। एशिया कप हमारे लिए सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि विश्व कप क्वालिफिकेशन का भी रास्ता है। हमने ऐसे खिलाड़ियों को चुना है, जो धैर्य और निरंतरता के साथ खेल सकते हैं। टीम का संतुलन और सामूहिक ताकत हमें विश्वास देती है कि हम एशिया कप में प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं और अपने मुख्य लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं।
29 अगस्त: भारत बनाम चीन
31 अगस्त: भारत बनाम जापान
01 सितंबर: भारत बनाम कजाखिस्तान
भारत को पूल ए में जापान, चीन, और कजाखिस्तान के साथ रखा गया है। पूल स्टेज में मजबूत प्रदर्शन भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को बढ़ा सकता है। भारतीय टीम की घोषणा के साथ ही प्रशंसकों की निगाहें अब इस बात पर टिकी हैं कि क्या भारत अपने शानदार इतिहास को दोहराते हुए एक और एशिया कप जीत सकेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025: भारत ने जीते 9 गोल्ड समेत कुल 20 मेडल
Germany vs Slovakia: जर्मनी का दबदबा, स्लोवाकिया को रौंदकर फीफा विश्व कप 2026 का टिकट किया पक्का
Rayo Vallecano vs Real Madrid: रोमांचक मुकाबले में रेयो वैलेकैनो ने रियल मैड्रिड को ड्रॉ पर रोका
Inter Miami vs Nashville: मेसी के डबल धमाका से इंटर मियामी ने नैशविले को 4-0 से दी करारी शिकस्त
Rohan Bopanna: भारत के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने लिया संन्यास, किया इमोशनल नोट
Liverpool vs Crystal Palace: क्रिस्टल पैलेस ने लिवरपूल को 3-0 से दी करारी शिकस्त, लीग कप से हुई बाहर
Neeraj Chopra: लेफ्टिनेंट कर्नल बने नीरज चोपड़ा , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दी मानद उपाधि
Liverpool vs Man United: रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड ने लिवरपूल को 2-1 से हराया
Portugal vs Hungary : रोनाल्डो ने गोल की बारिश कर बना डाला विश्व रिकॉर्ड, देखते रह गए मेसी