Asia Cup 2025: पाकिस्तान ने बुधवार को एशिया कप 2023 में यूएई के खिलाफ अपने अहम मैच से पहले प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द कर दी। हालांकि, टीम ने अपना प्रैक्टिस सेशन जारी रखा, जो ICC अकादमी में हुआ, जहाँ भारतीय टीम भी ट्रेनिंग कर रही थी। यह हाल के हैंडशेक विवाद के बाद बढ़े तनाव के बीच हुआ।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने के लिए ICC से अपील की थी, लेकिन यह अनुरोध खारिज कर दिया गया। पाइक्रॉफ्ट ने भारत-पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा को बताया था कि वह टॉस के दौरान अपने भारतीय साथी सूर्यकुमार यादव से हाथ नहीं मिलाएंगे। इससे यह अटकलें लगने लगीं कि पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मैच से हट भी सकता है। हालांकि, पाइक्रॉफ्ट मैच रेफरी के रूप में अपनी ड्यूटी निभाएंगे।
यह मैच पाकिस्तान और यूएई दोनों के लिए करो-मर का है, क्योंकि विजेता सुपर फोर में जगह बनाएगा। दूसरी ओर, भारत पहले ही अपने शुरुआती दो मैच जीतकर सुपर फोर में जगह बना चुका है। भारतीय टीम ने मंगलवार शाम 6 बजे से तीन घंटे तक कड़ी धूप में प्रैक्टिस की। वहीं, पाकिस्तान ने शाम 8 बजे लगभग 20 मिनट का हल्का-फुल्का फुटबॉल वार्म-अप सेशन किया।
भारत की ओर से संजू सैमसन, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने पहले नेट में बल्लेबाजी की, इसके बाद शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव ने बल्लेबाजी की। हर्षित राणा ने कुछ ज़बरदस्त शॉट लगाए, जिनमें से एक शॉट पाकिस्तान टीम के प्रैक्टिस एरिया में गया।
भारतीय गेंदबाजों का प्रैक्टिस सेशन अपेक्षाकृत हल्का रहा, क्योंकि वे पिछले दो मैचों में मैदान पर काफी समय बिता चुके थे। गर्म और उमस भरे मौसम को देखते हुए, उम्मीद है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शुक्रवार को ओमान के खिलाफ मैच में आराम दिया जाएगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Lionel Messi India Tour 'मेसी' मय हुई राजधानी दिल्ली, अरुण जेटली स्टेडियम उमड़ा फैंस का सैलाब
स्क्वैश वर्ल्ड कप 2025 जीतकर भारतीय टीम ने रचा इतिहास, पीएम मोदी ने बताया गौरव का पल
Messi India Tour: 14 साल बाद भारत दौरे पर फुटबॉल के दिग्गज लियोनल मेसी, ये रहा पूरा शेड्यूल
Wolves vs Man United: मैनचेस्टर यूनाइटेड ने दर्ज की लगातार 5वीं जीत, वॉल्व्स को 4-1 से रौंदा
Lando Norris Created History : 423 अंक जुटाकर बने पहली बार फॉर्मूला-1 वर्ल्ड चैंपियन
Athletic Club vs Real Madrid : एकतरफा मुकाबले में रियल मैड्रिड ने एथलेटिक क्लब को 3-0 से रौंदा
Chelsea vs Arsenal: कड़े मुकाबले में चेल्सी ने आर्सेनल को 1-1 की बराबरी पर रोका