न्यूयॉर्क: विश्व की नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। बेलारूस की इस खिलाड़ी ने रविवार रात फ्लशिंग मीडोज़ के आर्थर ऐश स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में अमेरिका की अमांडा अनिसिमोवा को सीधे सेटों में 6-3, 7-6(3) से मात दी। इस जीत के साथ सबालेंका सेरेना विलियम्स के बाद लगातार दो बार यूएस ओपन खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।
इस मुकाबले से पहले सबालेंका ने साल 2024 का यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था, जबकि फ्रेंच ओपन और विंबलडन में वह उपविजेता रही थीं। यूएस ओपन 2025 के इस खिताब के साथ उन्होंने अपने करियर का चौथा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया और यह इस सीजन का उनका पहला बड़ा खिताब है।
यूएस ओपन के फाइनल मैच की शुरुआत से ही मुकाबला बेहद कड़ा रहा। पहले सेट में दोनों खिलाड़ियों ने एक-दूसरे की सर्विस तोड़ने की कोशिश की। इस सेट में कुल पांच बार सर्विस ब्रेक हुआ, जिसमें सबालेंका ने अंततः बढ़त बनाकर 6-3 से पहला सेट जीत लिया। दूसरे सेट में अनिसिमोवा ने वापसी की कोशिश की और मैच को टाईब्रेकर तक ले गईं। 5-4 की बढ़त के साथ जब सबालेंका सर्व कर रही थीं, तब 30-30 के स्कोर पर उन्होंने एक आसान ओवरहेड चूक दिया, जिससे अनिसिमोवा को वापसी करने का मौका मिला। हालांकि, टाईब्रेकर में सबालेंका ने पूरी तरह नियंत्रण रखा और तीसरे चैंपियनशिप प्वाइंट पर मैच समाप्त कर दिया।
सबालेंका के लिए यह मुकाबला कई मायनों में खास था। यह न सिर्फ उनका 100वां ग्रैंड स्लैम मेन ड्रॉ मैच था, बल्कि उन्होंने इस सीजन की अपनी 56वीं जीत भी दर्ज की, जो 2025 में किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे अधिक है। उनका खेल इस साल में बेहद संतुलित और दमदार रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 जीता, रोलां गैरो (फ्रेंच ओपन) और विंबलडन 2024 में उपविजेता रहीं। विंबलडन के सेमीफाइनल में उन्हें अनिसिमोवा से ही हार मिली थी, जिसका बदला उन्होंने अब यूएस ओपन फाइनल में लिया। आर्यना सबालेंका ने अपने करियर में अब तक कुल 20 डब्ल्यूटीए टूर-स्तरीय एकल खिताब जीते हैं। इनमें तीन ग्रैंड स्लैम और नौ डब्ल्यूटीए 1000 खिताब शामिल हैं। वे महिला युगल में भी पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकी हैं।
हालांकि अमांडा अनिसिमोवा के लिए यह हार निराशाजनक रही, लेकिन उन्होंने लगातार दूसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचकर अपने खेल का स्तर दिखाया। विंबलडन 2024 में भी वह उपविजेता रही थीं। इस टूर्नामेंट में उन्होंने कई दिग्गज खिलाड़ियों को हराया और फाइनल तक का सफर तय किया। यूएस ओपन 2025 की रनर-अप बनकर वे अब पहली बार डब्ल्यूटीए रैंकिंग के टॉप 5 में जगह बना सकती हैं।
सेरेना विलियम्स के बाद सबालेंका फ्लशिंग मीडोज़ में लगातार दो बार खिताब जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। सेरेना ने 2012, 2013 और 2014 में लगातार तीन बार यूएस ओपन का खिताब जीता था। सबालेंका की यह उपलब्धि महिला टेनिस के नए युग की शुरुआत की ओर संकेत करती है, जहां अनुभव और आक्रामकता का बेहतरीन मेल देखने को मिल रहा है।
सबालेंका की सफलता के पीछे उनका मजबूत सर्व, दमदार फोरहैंड और मानसिक दृढ़ता रही है। उन्होंने हर बड़े मैच में अपने खेल को एक नए स्तर पर पहुंचाया है और लगातार शीर्ष पर बनी रहने की कड़ी मेहनत की है। इस जीत के बाद अब सबालेंका अगले ग्रैंड स्लैम –ऑस्ट्रेलियन ओपन 2026 – की प्रमुख दावेदार बन चुकी हैं। यदि वह वहां भी जीत दर्ज करती हैं, तो वे एक कैलेंडर ईयर ग्रैंड स्लैम की दिशा में भी आगे बढ़ सकती हैं, जो अब तक बहुत कम खिलाड़ियों ने हासिल किया है।
अन्य प्रमुख खबरें
Armenia vs Portugal: पुर्तगाल ने फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर में जीत के साथ किया आगाज, रोनाल्डो चमके
Hockey Asia Cup 2025: एशिया कप के फाइनल में पहुंचा भारत, चीन को 7-0 से दी करारी शिकस्त
Lionel Messi ने घरेलू सरजमीं पर खेला आखिरी मैच ! जानें रिटायरमेंट पर क्या बोले अर्जेंटीना के दिग्गज
Hockey Asia Cup 2025 : जापान को 3-2 से रौंदकर भारत ने एशिया कप के सेमीफाइनल में मारी एंट्री
Mirabai Chanu: मीराबाई चानू की स्वर्णिम वापसी, कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
Newcastle v Liverpool: रोमांचल मुकाबले में लिवरपूल ने न्यूकैसल यूनाइटेड को 3-2 से हराया
WOMENS ASIA CUP 2025 : लखनऊ की बेटी को मिला भारतीय हॉकी टीम का टिकट, अब चीन में दिखाएगी अपनी प्रतिभा
Asian Shooting Championship : मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता
Man United vs Arsenal : आर्सेनल ने रोमांचक मुकाबले में मैनचेस्टर यूनाइटेड को 1-0 से हराया