Akshaya Tritiya 2025 : कब है अक्षय तृतीया ? नोट करें तारीख और सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

खबर सार : -
Akshaya Tritiya 2025 : सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद खास माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है।

खबर विस्तार : -

Akshaya Tritiya 2025 : सनातन धर्म में अक्षय तृतीया को बेहद खास माना जाता है। हिंदू पंचांग के अनुसार, यह हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है। इस दिन दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। साथ ही इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया सोना या सोने से बने आभूषण की खरीदारी की जाती है।

इतना ही नहीं मान्यता है कि इस दिन अगर कोई शुभ काम किया जाए तो उसका फल कभी खत्म नहीं होता, इसलिए इसे 'अक्षय' यानी कभी खत्म न होने वाला कहा जाता है। इसके अलावा इस दिन लोग दान-पुण्य भी करते हैं साथ ही नए काम की भी शुरुआत की जाती हैं।

Akshaya Tritiya 2025 Date: अक्षय तृतीया 2025 की डेट

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी। पंचांग के अनुसार तृतीया तिथि 29 अप्रैल को शाम 5:31 बजे से शुरू होकर 30 अप्रैल को दोपहर 2:12 बजे समाप्त होगी। हिंदू धर्म में उदयातिथि का महत्व होने के कारण अक्षय तृतीया पूजा और शुभ कार्य 30 अप्रैल को किए जाएंगे।

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का सबसे अच्छा समय ( शुभ मुहूर्त ) 30 अप्रैल को सुबह 5:41 बजे से दोपहर 2:12 बजे तक रहेगा। अगर आप इस दौरान सोना नहीं खरीद पाते हैं तो पीतल से बनी कोई चीज या मिट्टी का बर्तन खरीद सकते हैं। इससे भी शुभ फल मिलता है।

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय तृतीया को अबूझ मुहूर्त कहा जाता है, यानी इस दिन किसी भी शुभ कार्य के लिए अलग से मुहूर्त देखने की जरूरत नहीं होती। इस दिन विवाह, मुंडन संस्कार करवाना, नया व्यापार शुरू करना,  निवेश करना, मकान या गाड़ी खरीदना, सभी शुभ कार्य होते हैं।

अन्य प्रमुख खबरें