Ashlesha Sawant Sandeep Baswana Wedding: 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फेम अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना 23 साल लिव-इन में रहने के बाद आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। टीवी का यह मशहूर कपल बिना किसी शोरगुल किए एक छोटी सी सेरेमनी में अपनी शादी को ऑफिशियल कर दिया। दोनों का प्यार 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) से परवान चढ़ा था और फिर दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे। अब करीब दो दशक साथ रहने के बाद इस कपल ने हाल ही में शादी कर ली। अब अश्लेषा और संदीप की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें कपल एक-दूसरे के प्यार में डूबा हुआ दिख रहा है।

बता दें कि टीवी सीरीयल अनुपमा की बरखा भाभी एक्ट्रेस अश्लेषा सावंत और संदीप बसवाना ने 16 नवंबर, 2025 को वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर में शादी की। यह शादी बहुत प्राइवेट थी, जिसमें सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। कपल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिसमें वे बहुत प्यारे लग रहे थे। 41 साल की अश्लेषा सावंत ने पाउडर पिंक साड़ी पहनी थी और अपने लुक को मिनिमल ज्वेलरी से पूरा किया। उन्होंने अपना मेकअप भी हल्का रखा था। वह गुलाबी जोड़े अपने ब्राइडल लुक में बहुत खूबसूरत लग रही थीं। वहीं, संदीप आइवरी शेरवानी में बहुत अच्छे लग रहे थे।

इन फोटोज़ को शेयर करते हुए अश्लेषा सावंत ने कैप्शन में लिखा, "और बस ऐसे ही, हमने एक नए चैप्टर में एंट्री की क्योंकि मिस्टर और मिसेज़ ट्रेडिशन ने हमारे दिलों में अपनी जगह बना ली है। हम सभी ब्लेसिंग्स के लिए शुक्रगुजार हैं। मैं बस इतना कहना चाहती हूं, 'जस्ट मैरिड।'" संदीप बसवाना ने बताया कि वह शादी के सवालों से थक गए थे। उन्होंने कहा, "हम इतने सालों से साथ रहने के बावजूद शादी क्यों नहीं कर रहे हैं, इस बारे में सवालों का जवाब देते-देते थक गए थे। मेरे मन में, अश्लेषा और मैं हमेशा से शादीशुदा थे।" कपल ने कहा कि वे एक नए फेज में एंट्री करके बहुत खुश हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
Ananya Pandey: कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर जारी
Manoj Bajpayee ने किया पक्काः क्लिफहैंगर के बाद आएगा ’द फैमिली मैन’ सीजन 4
Smriti Mandhana Marriage: सिंगर पलाश की दुल्हन बनेगी स्मृति मंधाना, शादी की रस्में शुरू
Bigg Boss 19 में अरमान मालिक ने ली एंट्री, भाई अमाल को तान्या मित्तल से दूर रहने की दी सलाह
तारा सुतारिया: मल्टी टैलेंट का फुल पैकेज, बॉलीवुड में सक्सेस के बाद भी शेफ बनने की तमन्ना