Border 2 Release Date: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल की 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'बॉर्डर' भारतीय सिनेमा की एक यादगार युद्ध-कथा के रूप में दर्शकों के दिलों में बस गई थी। अपने जबरदस्त एक्शन और देशभक्ति वाली कहानी के साथ, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिला। अब करीब तीन दशक बाद इसी फिल्म के सीक्वल 'बॉर्डर 2' को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है। वरुण के बाद अब दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का फिल्म से फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया गया है। इसमें वो पायलट की वर्दी में देश के आसमान में दुश्मनों पर बाज की नजर रखे हुए हैं।
उधर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने सोमवार, 1 दिसंबर 2025 को 'बॉर्डर 2' से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस लुक में सिंगर-एक्टर पायलट की वर्दी में युद्ध के बीच जेट उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दिलजीत ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें 'संदेशे आते हैं...' गाने का म्यूजिक बैकग्राउंड में बज रहा है। वो पायलट की वर्दी में हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- इस देश के आसमान में गुरु के बाज पहरा देते हैं।'
पोस्टर को सोशल मीडिया पर बहुत ज़्यादा एक्साइटमेंट और चर्चा मिली है, जिससे यह साफ हो गया है कि दर्शक पहले से ही "बॉर्डर 2" के लिए एक्साइटेड हैं।
फिल्म के पोस्टर में दिलजीत दोसांझ को एक डरावनी और मुश्किल सिचुएशन में दिखाया गया है। खून से लथपथ प्लेन में बैठे दिलजीत दुश्मनों का सामना करते हैं। उनका फौजी अवतार और पलटवार करने वाला स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। पोस्टर ने दर्शकों के लिए फिल्म के एक्शन और रोमांचक कंटेंट का अंदाज़ा लगाना आसान बना दिया है।
"बॉर्डर 2" में अहान शेट्टी, सोनम बाजवा, मेधा राणा और मोना सिंह भी अहम रोल में हैं। भूषण कुमार और जेपी दत्ता द्वारा प्रोड्यूस की गई इस फिल्म को बड़े पैमाने पर बनाया गया है। प्रोड्यूसर्स ने घोषणा की है कि "बॉर्डर 2" 23 जनवरी, 2026 को थिएटर में आएगी। वहीं रिलीज के दिन से ही दर्शकों का फिल्म के लिए बेसब्री और सोशल मीडिया पर वायरल पोस्टर यह इशारा करते हैं कि "बॉर्डर 2" बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के लिए तैयार है। सिनेमा पसंद करने वालों के लिए, यह प्रोजेक्ट देशभक्ति, एक्शन और इमोशन का एक अनोखा मेल पेश करता है। फिल्म का सीक्वल न केवल पहले पार्ट के फैंस के लिए एक्साइटिंग है, बल्कि युद्ध और देशभक्ति की कहानियों के ज़रिए नई पीढ़ी से जुड़ने का एक शानदार मौका भी है।
अन्य प्रमुख खबरें
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द
Smriti Mandhana को पलाश मुच्छल ने दिया धोखा ? वायरल चीटिंग चैट से सोशल मीडिया पर मचा हंगामा
Dharmendra-Hema Malini ने विवाह के लिए अपनाया था इस्लाम धर्म!
Dharmendra Death: छह दशकों की फिल्मी यात्रा का अंत...धर्मेंद्र के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड