Son Of Sardaar 2 Trailer: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' लगातार चर्चा में है। इस बीच शुक्रवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, ट्रेलर में अजय देवगन जस्सी के किरदार में वापसी कर रहे हैं। अजय देवगन ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर आगामी फिल्म 'सन ऑफ सरदार-2' का ट्रेलर शेयर किया है। साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।
अजय देवगन ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "एक्शन! इमोशन! कन्फ्यूजन का भंडार। जस्सी वापस आ गया है, और इस बार सब कुछ डबल है। सन ऑफ सरदार-2, 25 जुलाई को सिनेमाघरों में!"
ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म एक्शन, हास्य और पंजाबी अंदाज से भरपूर और मनोरंजक होगी। ट्रेलर की शुरुआत 'सन ऑफ़ सरदार' की पुरानी यादों से होती है, जो दर्शकों को जस्सी की बेकाबू और मस्ती भरी दुनिया में वापस ले जाती है। ट्रेलर में अंग्रेज बाला पोल डांस करती दिखाई जाती है, जिसे करते हुए वह अचानक गिर पड़ती है।
फिल्म में मज़ेदार डायलॉग है जैसे...तू पहले जनानी थी, लेकिन अब एक जनानी, वो भी पाकिस्तानी... तुम हमारे देश पर बम फोड़ते हो। ट्रेलर का सबसे मज़ेदार सीन तब आता है जब मृणाल अपनी दोस्त की शादी करवाने के लिए खुद मां बन जाती है और जस्सी उर्फ़ अजय देवगन को पिता बना देती है और रवि किशन को इम्प्रेस करने के लिए सरदारजी उर्फ़ जस्सी उसे फिल्म 'बॉर्डर' की कहानी सुनाने लगते हैं।
विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विंदू दारा सिंह, संजय मिश्रा, नीरू बाजवा, चंकी पांडे, रोशनी वालिया, शरत सक्सेना और साहिल मेहता मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियोज, देवगन फिल्म्स और टी-सीरीज़ ने मिलकर किया है। फिल्म में एक्शन, कॉमेडी और भरपूर ड्रामा होगा। यह फिल्म 2012 में आई हिट फिल्म 'सन ऑफ सरदार' का सीक्वल है।
2012 में रिलीज़ हुई 'सन ऑफ सरदार' में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में थीं। उस फिल्म में अजय देवगन ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। सीक्वल में संजय दत्त एक बार फिर डॉन की भूमिका में वापसी करेंगे। वहीं, पहले विजय राज के लिए लिखा गया किरदार अब संजय मिश्रा निभाएंगे।
अन्य प्रमुख खबरें
Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' पर बढ़ा विवाद, अब प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी
Rajkummar-Patralekhaa: राजकुमार राव और पत्रलेखा बनेंगे माता-पिता, सोशल मीडिया पर दी गुड न्यूज
Saiyaara Trailer : अहान-अनीत की रोमांस और नफरत से भरी फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर जारी
Alia Bhatt की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी हुईं गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
ED Raid: साउथ एक्ट्रेस अरुणा मनमोहन गुप्ता के घर ईडी का छापा, जांच में जुटी टीम
Neena Gupta को जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत तोहफे में दिया 'कोल्हापुरी चप्पल'
Ramayana First Look: बॉक्स ऑफिस पर मचेगा कोहराम... रामायण की पहली झलक देख लोगों ने कर दी भविष्यवाणी
मैं असल में थोड़ी न बाप हूं… फातिमा सना शेख के साथ रिश्ते की अफवाहों पर Aamir Khan ने तोड़ी चुप्पी
Ajey Teaser: बाबा आते नहीं प्रकट होते हैं....CM योगी की बायोपिक 'अजेय' का दमदार टीजर रिलीज