Raktanchal 3 Poster Out : पूर्वांचल में फिर शुरू होगा गैंगवार, खून से लथपथ निकितिन धीर का खतरनाक फर्स्ट लुक जारी

खबर सार :-
Raktanchal Season 3: वेब सीरीज़ 'रक्तांचल सीज़न 3' से निकितिन धीर का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो गया है। वसीम खान के रोल में निकितिन एक बार फिर पूर्वांचल में खूनी खेल शुरू करेंगे।

Raktanchal 3 Poster Out :  पूर्वांचल में फिर शुरू होगा गैंगवार, खून से लथपथ निकितिन धीर का खतरनाक फर्स्ट लुक जारी
खबर विस्तार : -

Raktanchal Season 3: पूर्वांचल की राजनीति, अपराध और सत्ता संघर्ष को दर्शाने वाली वेबसीरीज़ 'रक्तंचल' OTT पर आने के लिए तैयार है। सीरीज़ से निकितिन धीर (Nikitin Dheer) का एक नया लुक सामने आया है, जिसमें सीरीज़ में होने वाले गैंग वार और एक्शन की झलक दिखाई गई है। इसके जारी होने के साथ ही फैंस का एक्साइटमेंट लेवल बढ़ गया है, और अब फैंस एक्टर क्रांति प्रकाश झा (विजय सिंह) के लुक का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

Raktanchal Season 3: निकितिन धीर ने शेयर किया फर्स्ट लुक

निकितिन धीर (Nikitin Dheer) ने इंस्टाग्राम के ज़रिए 'रक्तंचल सीज़न 3' से अपना पहला लुक शेयर किया। तस्वीरों में एक्टर का आधा चेहरा दिख रहा है, जो खून से सना हुआ है। कैप्शन में एक्टर ने लिखा, "इस बार पूर्वांचल एक बार फिर रक्तंचल बनेगा, वसीम खान आ रहा है।" निकितिन धीर रक्तंचल के हर सीज़न में 'वसीम खान' की भूमिका में नज़र आए हैं। 

अब, तीसरे सीज़न में भी एक्टर एक बार फिर क्रूर बाहुबली की भूमिका में नज़र आएंगे। सीरीज़ में वसीम खान का किरदार पूर्वांचल के एक खूंखार माफिया और गैंगस्टर की कहानी से जुड़ा है, जो क्रांति प्रकाश झा (विजय सिंह) का दुश्मन है। यह सीरीज़ पूर्वांचल पर राज करने और अपना दबदबा बनाए रखने के लिए दोनों के बीच लंबे समय तक चले क्रूर और खूनी संघर्ष को दिखाती है।

 मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के बीच हुए खूनी संघर्ष से प्रेरित

रक्तंचल सीज़न 1980 के दशक के माफिया और गैंग वॉर को दिखाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सीरीज़ मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के बीच हुए खूनी संघर्ष से प्रेरित है। 1980 के दशक में मुख्तार अंसारी और बृजेश सिंह के बीच सत्ता और दबदबे को लेकर खूनी संघर्ष हुआ था। दोनों के बीच दुश्मनी पूर्वांचल में सरकारी कॉन्ट्रैक्ट्स पर दबदबे को लेकर शुरू हुई, खासकर कोयला और रेत के कॉन्ट्रैक्ट्स को लेकर, और 1990 तक यह एक पूरी गैंग वॉर में बदल गई। यह वेब सीरीज़ MX Player पर रिलीज़ होगी। लीड कैरेक्टर का फर्स्ट लुक अभी-अभी सामने आया है। सीरीज़ की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है। पहले दो सीज़न दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हुए थे, और अब तीसरे सीज़न से बहुत ज़्यादा उम्मीदें हैं।

अन्य प्रमुख खबरें