Raid 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही रेड 2, 100 करोड़ के क्लब में मारी एंट्री

खबर सार : -
Raid 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) फिल्म 'रेड 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का जादू 9वें दिन भी बरकरार रहा। 1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म दिन-ब-दिन अपनी कमाई में इजाफा कर रही है।

खबर विस्तार : -

Raid 2 Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgan) फिल्म 'रेड 2' को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म का जादू 9वें दिन भी बरकरार रहा। 1 मई को रिलीज हुई यह फिल्म दिन-ब-दिन अपनी कमाई में इजाफा कर रही है।  महज 48 करोड़ रुपये के बजट वाली फिल्म ने 9वें दिन बॉक्स ऑफिस पर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। साथ ही फिल्म ने साल 2025 में ऐसा रिकॉर्ड बना लिया है जो अब तक सिर्फ 3 बॉलीवुड फिल्में ही कर पाई है।

Raid 2 Box Office Collection: 100 करोड़ी बनी फिल्म रेड-2 

दरअसल 'रेड 2' 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने बताया है कि फिल्म ने 8 दिनों में आधिकारिक तौर पर 98.89 करोड़ रुपये कमाए थे। शुक्रवार को 9वें दिन यानी आज की कमाई से जुड़े आंकड़ों पर नजर डालें तो फिल्म ने शाम 5 बजे तक 1.67 करोड़ रुपये कमा लिए है। फिल्म ने अभी तक 100.46 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। हालांकि आज के आंकड़ों में अभी और बदलाव हो सकते है। 

आठवें दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने करीब 5.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 95.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। 'रेड 2' ने न सिर्फ भारत में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी धूम मचा दी है। वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 8वें दिन तक 131.00 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।

Raid 2: खलनायक की भूमिका में रितेश देशमुख

बता दें कि राज कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म 'रेड-2'  'रेड' का सीक्वल है जो 2018 में रिलीज हुई थी। वाणी कपूर, अजय देवगन, रितेश देशमुख जैसे मंझे हुए कलाकार शामिल है। रितेश देशमुख इस फिल्म खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं वाणी कपूर अजय देवगन की पत्नी की भूमिका में है। फिल्म 'रेड-2' ने सिनेमा प्रेमियों को काफी प्रभावित किया है। 

अन्य प्रमुख खबरें