Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: चिरंजीवी-नयनतारा की फिल्म ने मचाया धमाल, पहले ही दिन किया तगड़ा कलेक्शन

खबर सार :-
Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: तेलुगु सुपरस्टार चिरंजीवी की नई फिल्म 'माना शंकरा वरा प्रसाद गारू' को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन इसी बीच एक दुखद घटना सामने आई है। हैदराबाद के कुकटपल्ली में अर्जुन थिएटर में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान एक दर्शक की मौत हो गई।

Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: चिरंजीवी-नयनतारा की फिल्म ने मचाया धमाल, पहले ही दिन किया तगड़ा कलेक्शन
खबर विस्तार : -

Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: तेलुगु फिल्म सुपरस्टार चिरंजीवी की नई फिल्म 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' सिनेमाघरों में आ गई है। 70 साल के मेगास्टार चिरंजीवी और एक्ट्रेस नयनतारा की इस नई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ज़बरदस्त धूम मचा दी है। 12 जनवरी को रिलीज़ हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से ज़बरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब फिल्म के पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है।

Mana Shankara Vara Prasad Garu Collection: पहले दिन की शानदार कमाई

मकर संक्रांति 2026 के खास मौके पर रिलीज़ हुई इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ज़बरदस्त कमाई की। फिल्म ने पहले दिन लगभग 84 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया। ट्रेड एनालिस्ट साइट Sacnilk के अनुसार, फिल्म का पहले दिन का कुल इंडिया नेट कलेक्शन 28.50 करोड़ (प्री-सेल्स के बिना) था, जबकि प्रीमियर और ओपनिंग डे का मिलाकर आंकड़ा 84 करोड़ के पार पहुंच गया। यह आंकड़ा फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी, गोल्ड बॉक्स एंटरटेनमेंट्स ने X (पहले ट्विटर) पर शेयर किया है। अब यह देखना बाकी है कि वीकेंड और आने वाले दिनों में यह मोमेंटम कितना बना रहता है। क्या यह चिरंजीवी की पिछली फ्लॉप 'भोला शंकर' के बाद उनके लिए वापसी साबित होगी?

150 करोड़ के बजट में बनी फिल्म

चिरंजीवी की नई फिल्म 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' (Mana Shankara Vara Prasad Garu) अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित एक कॉमेडी फिल्म है। इसका बजट लगभग 150 करोड़ बताया जा रहा है। यह अनिल के साथ चिरंजीवी की पहली फिल्म है। 'माना शंकरा वर प्रसाद गारू' एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें एक्शन, कॉमेडी और इमोशन्स का कॉकटेल है। 

चिरंजीवी के साथ-साथ फिल्म में नयनतारा, दग्गुबाती वेंकटेश, कैथरीन ट्रेसा, सचिन खेडेकर और शरद सक्सेना जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं। यह 70 साल के चिरंजीवी के करियर की 157वीं फिल्म है। मेगास्टार की आने वाली फिल्मों में 'मेगा 158' और 'विश्वंभरा' शामिल हैं। इन फिल्मों की रिलीज़ डेट अभी अनाउंस नहीं की गई हैं।

अन्य प्रमुख खबरें