Maalik Box Office Collection: राजकुमार राव की 'मालिक' के सामने 'आंखों की गुस्ताखियां' ने पहले ही दिन टेके घुटने

खबर सार :-
Maalik Box Office Collection: 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'मालिक' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो चुकी हैं। अब मुकाबला सीधा विक्रांत मैसी, शनाया कपूर और राजकुमार राव के बीच है। राजकुमार राव पहली बार पर्दे पर गैंगस्टर की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। शनाया की भी यह पहली फिल्म है। लेकिन शनाया की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पा रही है। 'आंखों की गुस्ताखियाँ' ने पहले ही दिन 'मालिक' के सामने घुटने टेक दिए हैं।

Maalik Box Office Collection: राजकुमार राव की 'मालिक' के सामने 'आंखों की गुस्ताखियां' ने पहले ही दिन टेके घुटने
खबर विस्तार : -

Maalik Box Office Collection: अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'मालिक' को लेकर काफी चर्चा में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म में राजकुमार राव का पहली बार गैंगस्टर अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और पसंद किया। वहीं दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' भी इसी दिन रिलीज़ हुई थी और इन दोनों फिल्मों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। अब दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए हैं।

Maalik Box Office Collection: मालिक का पहले दिन का कारोबार

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, 'मालिक' ने रिलीज़ के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं, ऐसे में फिल्म की यह ओपनिंग अच्छी मानी जा रही है। हालांकि, फिल्म का कुल बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे साफ है कि 'मालिक' को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। अब सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं, यही वो समय है जब फिल्म को अपनी असली ताकत दिखानी होगी और बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचना होगा। राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर ने शानदार अभिनय किया है।

क्या फिल्म 'मालिक' की कहानी

फिल्म 'मालिक' (Maalik) की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें एक बेबस किसान राजेंद्र गुप्ता के बेटे दीपक (राजकुमार राव) की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी किस्मत से हार मानने को तैयार नहीं है। कैसे एक आम लड़का धीरे-धीरे हालातों से लड़कर 'मालिक' बनता है, यही इस फिल्म की कहानी की असली आत्मा है। राजकुमार राव के दमदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है और खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। पुलकित द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक दमदार नेता के किरदार में दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।

Aankhon Ki Gustaakhiyan Box Office: आंखों की गुस्ताखियां बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल दिखाया, उसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। इस फिल्म के साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। लेकिन डेब्यू के लिहाज से फिल्म की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन केवल 35 लाख रुपये की कमाई की है, जिसे बेहद कमजोर शुरुआत माना जा रहा है। अगर वीकेंड तक फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आता है, तो यह प्रोजेक्ट निर्माताओं को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। अब देखना यह है कि शनाया की यह डेब्यू फिल्म आगे क्या कमाल दिखा पाती है। 
 

अन्य प्रमुख खबरें