Maalik Box Office Collection: अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म 'मालिक' को लेकर काफी चर्चा में हैं। 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई इस फिल्म में राजकुमार राव का पहली बार गैंगस्टर अवतार देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा और पसंद किया। वहीं दूसरी ओर, विक्रांत मैसी की फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' भी इसी दिन रिलीज़ हुई थी और इन दोनों फिल्मों के बीच सीधी टक्कर देखने को मिली। अब दोनों फिल्मों के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट Sacnilk के अनुसार, 'मालिक' ने रिलीज़ के पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में चल रही हैं, ऐसे में फिल्म की यह ओपनिंग अच्छी मानी जा रही है। हालांकि, फिल्म का कुल बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, जिससे साफ है कि 'मालिक' को इस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। अब सारी उम्मीदें वीकेंड पर टिकी हैं, यही वो समय है जब फिल्म को अपनी असली ताकत दिखानी होगी और बड़ी संख्या में दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचना होगा। राजकुमार राव के साथ इस फिल्म में मानुषी छिल्लर ने शानदार अभिनय किया है।
फिल्म 'मालिक' (Maalik) की कहानी 80 के दशक के इलाहाबाद की पृष्ठभूमि पर आधारित है। इसमें एक बेबस किसान राजेंद्र गुप्ता के बेटे दीपक (राजकुमार राव) की कहानी दिखाई गई है, जो अपनी किस्मत से हार मानने को तैयार नहीं है। कैसे एक आम लड़का धीरे-धीरे हालातों से लड़कर 'मालिक' बनता है, यही इस फिल्म की कहानी की असली आत्मा है। राजकुमार राव के दमदार अभिनय की खूब तारीफ हो रही है और खास बात यह है कि इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी मानुषी छिल्लर के साथ बनी है। पुलकित द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सौरभ शुक्ला भी अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो एक दमदार नेता के किरदार में दर्शकों को प्रभावित कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर विक्रांत मैसी की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर जो कमाल दिखाया, उसकी शायद किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। इस फिल्म के साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने बॉलीवुड में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। लेकिन डेब्यू के लिहाज से फिल्म की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। फिल्म ने टिकट खिड़की पर पहले दिन केवल 35 लाख रुपये की कमाई की है, जिसे बेहद कमजोर शुरुआत माना जा रहा है। अगर वीकेंड तक फिल्म की कमाई में कोई खास उछाल नहीं आता है, तो यह प्रोजेक्ट निर्माताओं को भारी नुकसान पहुंचा सकता है। अब देखना यह है कि शनाया की यह डेब्यू फिल्म आगे क्या कमाल दिखा पाती है।
अन्य प्रमुख खबरें
अभिनेता शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण पर FIR दर्ज, जानें क्या है पूरा मामला
Dinesh Mangaluru : KGF फेम अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन, शोक में डूबी फिल्म इंडस्ट्री
Ashnoor Kaur: बिग बॉस के घर में जलवा दिखाएगी 21 साल की हसीना, जानें कौन हैं अशनूर कौर?
The Bengal Files:‘द बंगाल फाइल्स’ से अनुपम खेर ने शेयर किया 'बापू' वाला लुक, यह दिग्गज भी दिखा साथ
Govinda-Sunita Divorce: गोविंदा-सुनीता का होने जा रहा तलाक ! एक्टर के मैनेजर ने खोला राज
Saba Khan Wedding: बिग बॉस फेम सबा खान ने गुपचुप किया निकाह, खूबसूरत तस्वीरें आई सामने
Miss Universe India 2025: मनिका विश्वकर्मा के सिर सजा मिस यूनिवर्स इंडिया 2025 का ताज
जन्मदिन विशेष : हिंदी सिनेमा के 'रणतुंगा', जिन्होंने किरदारों के लिए खुद को ढाला
Coolie Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर 'कुली' की तूफानी कमाई जारी, छठे दिन किया इतना कलेक्शन
Thama Teaser: रोमांस और खून-खराबा से भरपूर रश्मिका की हॉरर लव स्टोरी फिल्म 'थामा' का टीजर जारी
Ameesha Patel: सनी देओल 'गदर 3' से फिर उड़ाएंगे गर्दा , सकीना का कटेगा पत्ता !