Dinesh Mangaluru : साउथ सिनेमा से एक और बेहद दुखद खबर सामने आई है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता दिनेश मंगलुरु का निधन हो गया है। 55 वर्षीय अभिनेता ने उडुपी जिले के कुंदापुरा स्थित अपने घर पर अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि वह पिछले कुछ समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। साउथ के दिग्गज अभिनेता के निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई। कन्नड़ सिनेमा के निर्देशक केएम चैतन्य ने दिनेश मंगलुरु की मौत की पुष्टि करते हुए कि अभिनेता का कल रात उनके कुंदापुरा स्थित आवास पर निधन हो गया।
दिनेश मंगलुरु को 'केजीएफ' में बॉम्बे डॉन के अपने दमदार किरदार से बड़े पर्दे पर खास पहचान मिली थी। यश अभिनीत इस फिल्म में उनका रोल छोटा था, लेकिन उनके प्रभावशाली अभिनय ने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। इसके बाद वह कन्नड़ सिनेमा के मशहूर चेहरों में से एक बन गए। अपने लंबे करियर में दिनेश ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी उल्लेखनीय फिल्मों में 'राणा विक्रमा', 'अंबरी', 'सवारी', 'उलिगेडावारु कंदन्थे' 'दुर्गा', 'स्माइल', 'अतिथि', 'प्रेमा' जैसी कई शामिल हैं। अपने अभिनय कौशल से उन्होंने हर किरदार में जान डाल दी और दर्शकों को प्रभावित किया।
दिनेश सिर्फ एक अभिनेता ही नहीं, एक प्रतिभाशाली कला निर्देशक भी थे। उन्होंने 'नंबर 73' और 'शांतिनिवास' जैसी फिल्मों में कला निर्देशक के रूप में काम किया और अपनी रचनात्मक दृष्टि से फिल्मों को एक खास पहचान दिलाई। उनके निधन से कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों, सहकर्मियों और प्रशंसकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है और सोशल मीडिया पर अपनी संवेदना व्यक्त की है। दिनेश मंगलुरु का निधन कन्नड़ सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है। पर्दे पर उनके यादगार किरदार और उनका जुनून दर्शकों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द