Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर अंधाधुंध फायरिंग, टीम का आया रिएक्शन

खबर सार :-
Kapil Sharma Cafe Firing: कैप्स कैफ़े में हुई गोलीबारी के बाद पहली बार कपिल शर्मा की टीम की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने आई है। इंस्टा पर की गई पोस्ट में लिखा है कि हम इस सदमे से उबर रहे हैं, लेकिन हार नहीं मान रहे हैं।

Kapil Sharma Cafe Firing: कॉमेडियन कपिल शर्मा के 'कैप्स कैफे' पर अंधाधुंध फायरिंग, टीम का आया रिएक्शन
खबर विस्तार : -

Kapil Sharma Cafe Firing: जाने माने कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा में कैफे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। कपिल का 'कैप्स कैफे'  (KAP's CAFE) कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) में स्थित है। हाल ही में इसका उद्घाटन हुआ था। इस कैफे पर नौ राउंड फायरिंग हुई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कपिल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कैफे में मौजूद थे। हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस हमले की ज़िम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। वहीं कैफ़े की टीम इस घटना से सदमे में है।

Kapil Sharma Kaps Cafe Firing: हमले पर कपिल टीम का रिएक्शन

अब इस पूरी घटना पर कपिल की टीम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है। 'कैप्स कैफे' के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "हम इस मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं, लेकिन अपने सपने को पूरा करते रहेंगे। कैफ़े (KAP's CAFE) की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस करें और समुदाय की भावना बनी रहे। हम इसे ऐसे ही बनाए रखना चाहते हैं। लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। आपके प्यार भरे संदेशों और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है। यह कैफ़े आपके विश्वास की वजह से ही अस्तित्व में है। आइए हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफ़े को प्यार का स्थान बनाएँ।"

7 जुलाई को कपिल शर्मा ने किया था उद्घाटन

गौरतलब है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 7 जुलाई को ही 'कैप्स कैफ़े' का उद्घाटन किया था। कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफ़े की झलकियां शेयर की थीं, जिसमें कैफ़े का इंटीरियर बेहद आकर्षक लग रहा था। कैफ़े का मेन्यू भी ख़ास है, जिसमें स्पेशल कॉफ़ी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फ़ज ब्राउनी और क्रोइसैन्ट जैसी स्वादिष्ट मिठाइयां भी शामिल हैं। लेकिन तीन दिन बाद ही 10 जुलाई की आधी रात हमला को हुआ था। कैफ़े पर 9 राउंड फायरिंग की गई थी। इतना ही नहीं हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

अन्य प्रमुख खबरें