Kapil Sharma Cafe Firing: जाने माने कॉमेडियन व एक्टर कपिल शर्मा के कनाडा में कैफे पर हुई ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है। कपिल का 'कैप्स कैफे' (KAP's CAFE) कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे (Surrey) में स्थित है। हाल ही में इसका उद्घाटन हुआ था। इस कैफे पर नौ राउंड फायरिंग हुई। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कपिल शर्मा अपनी पत्नी के साथ कैफे में मौजूद थे। हालांकि गोलीबारी में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। इस हमले की ज़िम्मेदारी खालिस्तानी आतंकवादी हरजीत सिंह लाडी ने ली है। वहीं कैफ़े की टीम इस घटना से सदमे में है।
अब इस पूरी घटना पर कपिल की टीम की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने हार न मानने का फैसला किया है। 'कैप्स कैफे' के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर टीम ने एक बयान जारी किया, जिसमें कहा गया, "हम इस मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं, लेकिन अपने सपने को पूरा करते रहेंगे। कैफ़े (KAP's CAFE) की शुरुआत इसलिए की गई थी ताकि लोग एक-दूसरे से जुड़ाव महसूस करें और समुदाय की भावना बनी रहे। हम इसे ऐसे ही बनाए रखना चाहते हैं। लोगों के समर्थन और प्रार्थनाओं के लिए धन्यवाद। आपके प्यार भरे संदेशों और समर्थन ने हमें हिम्मत दी है। यह कैफ़े आपके विश्वास की वजह से ही अस्तित्व में है। आइए हम हिंसा के खिलाफ एकजुट हों और कप्स कैफ़े को प्यार का स्थान बनाएँ।"
गौरतलब है कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने 7 जुलाई को ही 'कैप्स कैफ़े' का उद्घाटन किया था। कपिल ने सोशल मीडिया पर कैफ़े की झलकियां शेयर की थीं, जिसमें कैफ़े का इंटीरियर बेहद आकर्षक लग रहा था। कैफ़े का मेन्यू भी ख़ास है, जिसमें स्पेशल कॉफ़ी के साथ-साथ लेमन पिस्ता केक, फ़ज ब्राउनी और क्रोइसैन्ट जैसी स्वादिष्ट मिठाइयां भी शामिल हैं। लेकिन तीन दिन बाद ही 10 जुलाई की आधी रात हमला को हुआ था। कैफ़े पर 9 राउंड फायरिंग की गई थी। इतना ही नहीं हमलावर ने पूरे हमले का वीडियो भी बनाया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
अन्य प्रमुख खबरें
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 100 करोड़ के क्लब में शामिल