Gauahar Khan Pregnant: अभिनेत्री गौहर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी जिंदगी की छोटी-बड़ी खुशियां फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इस बीच बिग बॉस 7 विनर गौहर खान ने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। दरअसल 41 साल की गौहर खान दोबारा प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही उनके घर दूसरे बच्चे की किलकारियां गूंजने वाली हैं। गौहर खाने अपने पति जैद साथ दूसरी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया पर एक वीडियो के साथ शेयर की है।
बता दें कि शादी के 5 साल बाद एक्ट्रेस गौहर खान दोबारा मां बनने वाली हैं । गौहर और जैद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों एक इंग्लिश गाने पर रील बनाते नजर आ रहे हैं। इस रील के आखिर में गौहर अपने बच्चे को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। दोनों के चेहरे पर बड़ी मुस्कान और खुशी साफ देखी जा सकती है। दोनों डांस कर रहे हैं और अपनी जिंदगी में आने वाली खुशियों का जश्न मना रहे हैं। फैन्स भी उनके इस वीडियो पर प्यार बरसा रहे हैं।
गौहर खान ने वीडियो शेयर कर इसके कैप्शन में लिखा, 'बिस्मिल्लाह!! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है। प्यार फैलाकर दुनिया को अपनी धुन पर नचाओ। #GazaBaby2 #allahummabaarikfiihi ' गौहर और जैद के इस पोस्ट पर बधाइयों का सिलसिला थम नहीं रहा है। टीवी स्टार्स से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों ने उन्हें बधाई दी है।
बता दें कि दिसंबर 2020 में इस कपल ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी चुना था। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। दोनों का एक बेटा भी है। अपने काम के साथ-साथ गौहर मां होने की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाती हैं। उनके पहले बच्चे का नाम जेहान है। 'बिग बॉस' विनर गौहर खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही 'लवली लोला' में नजर आईं, जिसमें उनके साथ ईशा मालवीय मुख्य भूमिका में हैं। इस शो में गौहर 21 साल की मां के रोल में नजर आईं।
अन्य प्रमुख खबरें
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 100 करोड़ के क्लब में शामिल