Filmfare Awards 2025 Full List: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) दबदबा रहा। फिल्म को विभिन्न श्रेणियों में कुल 13 अवॉर्ड जीते। इस बार सबसे बड़ी हाइलाइट शाहरुख खान रहे, जो 17 साल बाद फिल्मफेयर के मंच पर बतौर होस्ट लौटे। जहां बॉलीवुड के दिग्गज सितारों के साथ-साथ भोजपुरी इंडस्ट्री के कलाकारों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शाहरुख खान ने करण जौहर के साथ मिलकर इस कार्यक्रम की मेजबानी की, जिससे शाम की रौनक और बढ़ गई।
11 अक्टूबर को बॉलीवुड और भोजपुरी सिनेमा के इस सबसे बड़े समारोह (Filmfare Awards 2025) का जश्न धूमधाम से मनाया गया। सितारों से सजा रेड कार्पेट, चमकते कैमरे और दमकते चेहरे... हर तरफ ग्लैमर और ग्रैंडनेस का नजारा था। देश भर के सिनेप्रेमी इस रात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। यह आयोजन हर उम्मीद पर खरा उतरा और बॉलीवुड के लिए एक यादगार शाम बन गया।
इस साल, फिल्म "लापता लेडीज" ने सभी का ध्यान खींचा। कम बजट की फिल्म होने के बावजूद, इसे कई श्रेणियों में नामांकित किया गया और कुल 13 पुरस्कार जीते। अभिषेक बच्चन और कार्तिक आर्यन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि आलिया भट्ट ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। आइए जानें कि इस साल किसे मिला कौन सा पुरस्कार.....
लापता लेडीज (Laapataa Ladies) की बात करें तो इस फिल्म ने इतिहास ही बदल दिया। इसने कुल 13 पुरस्कार जीते, जो छह साल पहले रिलीज हुई गली बॉय के रिकॉर्ड की बराबरी थी। इस फिल्म ने भी कुल 13 पुरस्कार जीते। लापता लेडीज ने बेस्ट फिल्म, सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन, बेस्ट पुरुष अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ महिला अभिनेत्री की सूची में अपना परचम लहराया।
अन्य प्रमुख खबरें
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द