Dharmendra : गैराज से बॉलीवुड तक का सफर लिख गया अमर कहानी, 200 रुपये से गुज़ारा करने वाला लड़का बना सुपरस्टार

खबर सार :-
Dharmendra : 89 वर्षीय बॉलीवुड आइकॉन धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। गैराज में सोने और 200 रुपये की नौकरी करने वाले धर्मेंद्र ने बिना गॉडफादर बॉलीवुड में पहचान बनाई। सायरा बानो ने नम आंखों से उन्हें याद किया। पद्म भूषण से सम्मानित धर्मेंद्र की नेटवर्थ 500 करोड़ से अधिक बताई जाती है।

Dharmendra : गैराज से बॉलीवुड तक का सफर लिख गया अमर कहानी, 200 रुपये से गुज़ारा करने वाला लड़का बना सुपरस्टार
खबर विस्तार : -

Dharmendra : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और लाखों दिलों की धड़कन धर्मेंद्र का 89 वर्ष की उम्र में 24 नवंबर को निधन हो गया। लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे धर्मेंद्र ने आज दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले धर्मेंद्र का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा। पंजाब के साहनेवाल गांव से मुंबई की चकाचौंध तक पहुंचने के लिए उन्होंने संघर्ष, गरीबी और अनगिनत चुनौतियों का सामना किया। बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में जगह बनाना उस दौर में बड़ी बात थी, लेकिन धर्मेंद्र ने अपनी मेहनत, जुनून और ईमानदारी से यह असंभव दिखने वाला काम भी कर दिखाया।

dharmendra young

Dharmendra : गैराज में बिताई रातें, पार्ट-टाइम नौकरी में मिलते थे 200 रुपये

धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल था। 8 दिसंबर 1935 को लुधियाना के साहनेवाल गांव में जन्मे धर्मेंद्र ने 12वीं तक पढ़ाई की। पढ़ाई जारी रखने की इच्छा जरूर थी, लेकिन अभिनय का जुनून उन्हें पढ़ाई से दूर खींच ले गया और उन्होंने फिल्मों का रुख कर लिया। एक बार 'इंडियन आइडल 11 में धर्मेंद्र ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया था कि मुंबई में शुरुआती समय में उनके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं थी। मजबूरी में वे एक गैराज में सोते थे। अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए ड्रिलिंग फर्म में पार्ट-टाइम काम करते थे, जहां उन्हें महज 200 रुपये मिलते थे। यही पैसे उनके खाने और यात्रा का सहारा थे। उनकी आंखों में बस एक ही सपना था, फिल्मों में अपनी जगह बनाना। यही जुनून उन्हें हर मुश्किल के बीच आगे बढ़ाता रहा। 

Dharmendra was often compared to Hollywood stars because of his looks early on in his career.

Dharmendra : सायरा बानो ने नम आंखों से याद किया, "वह पूरी इंडस्ट्री का सबसे खूबसूरत इंसान थे"

धर्मेंद्र की मौत की खबर के बाद सायरा बानो ने उनकी यादों को ताज़ा करते हुए मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि वो पूरी इंडस्ट्री में सबसे बेहतरीन इंसान थे। दिलीप साहब और हमारा पूरा परिवार उनसे बेहद प्यार करता था। रात एक-दो बजे भी हमारे घर के दरवाजे उनके लिए खुले रहते थे। वह अक्सर सिर्फ दिलीप जी को देखने आ जाते थे। सायरा ने बताया कि धर्मेंद्र दिलीप कुमार को अपना आदर्श मानते थे और अक्सर कहते थे कि वे फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ दिलीप कुमार की वजह से आए।

धर्मेंद्र की खूबसूरती के कायल थे दिलीप कुमार

सायरा बानो ने यह भी बताया कि दिलीप कुमार अक्सर कहा करते थे, “भगवान ने मुझे धर्मेंद्र जैसा खूबसूरत क्यों नहीं बनाया!” उनकी यही खूबसूरती, सरल स्वभाव और दमदार अभिनय दर्शकों के दिलों पर छा गया।

Dharmendra : दो शादियां, बड़ा परिवार

19 साल की उम्र में उनकी शादी प्रकाश कौर से हुई, जिससे उनके चार बच्चे, सनी देओल, बॉबी देओल, अजिता और विजेता हुए। बाद में 1980 में उन्होंने हेमा मालिनी से विवाह किया, जिनसे उनकी दो बेटियां, ईशा और अहाना देओल हुईं। परिवार बड़ा था, लेकिन धर्मेंद्र हमेशा सभी के जीवन में एक मजबूत स्तंभ की तरह खड़े रहे।

Dharmendra : फिल्मफेयर टैलेंट कॉन्टेस्ट ने दिलाई मुंबई में एंट्री

फिल्मफेयर न्यू टैलेंट अवॉर्ड जीतने के बाद धर्मेंद्र मुंबई पहुंचे। 1960 में ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से अभिनय यात्रा की शुरुआत हुई। पहली फिल्म भले हिट न रही, लेकिन उनके टैलेंट ने इंडस्ट्री का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। अगले ही साल ‘अनपढ़’, ‘बंदिनी’ और ‘शोल और शबनम’ जैसी फिल्मों ने उन्हें नई पहचान दिला दी।फिर तो ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘धरम वीर’, ‘यादों की बारात’, ‘चुपके चुपके’ और कई सुपरहिट फिल्मों ने उन्हें हिंदी सिनेमा का अमर सुपरस्टार बना दिया। 89 की उम्र में भी उनका एक्टिंग सफर जारी था। उनकी आने वाली फिल्म ‘इक्कीस’ का ट्रेलर हाल ही रिलीज हुआ था। धर्मेंद्र ना सिर्फ एक अभिनेता, बल्कि एक सफल निर्माता भी रहे।

अवॉर्ड्स और सम्मान

  • 2012 में पद्म भूषण
  • फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
  • नेशनल अवॉर्ड
  • दर्जनों फिल्मफेयर नामांकन

Dharmendra : अरबों की संपत्ति और शाही लाइफस्टाइल

रिपोर्ट्स के अनुसार धर्मेंद्र की नेटवर्थ 500–535 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है। वे लोनावला के 120 करोड़ रुपये वाले शाही फार्महाउस में रहते थे, जहां खेती से लेकर लग्जरी सुविधाएं तक मौजूद थीं। इसके अलावा उनके पास करोड़ों की कीमत वाले दो घर और विंटेज से लेकर मर्सिडीज तक कई लग्जरी गाड़ियां भी थीं।

Dharmendra : एक ऐसा सफर, जो हमेशा प्रेरणा देता रहेगा

गरीबी से शुरू हुआ धर्मेंद्र का सफर सुपरस्टारडम पर जाकर खत्म हुआ। संघर्ष, जुनून और ईमानदारी के इस धनी अभिनेता ने साबित किया कि सपना चाहे कितना ही बड़ा क्यों न हो, मेहनत और हौसले से सब कुछ पाया जा सकता है।

अन्य प्रमुख खबरें