Dharmendra-Hema Malini : बॉलीवुड के सबसे चर्चित और आइकोनिक जोड़ियों में से एक धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी का प्यार बेहद दिलचस्प था जिसमें विवादों का तडका भी था। दोनों की प्रेम कहानी को लेकर कई अफवाहें और चर्चाएं उन दिनों मीडिया और लोगों की जुबान पर था। खासकर उनके धर्म बदलने को लेकर, ऐसा कहा जाता है कि धर्मेंन्द्र और हेमामालिनी ने विवाह को लेकर यह कदम उठाया था। क्या आप जानते हैं कि धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी ने शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाया था और उन्होंने अपने नाम भी बदलकर दिलावर और आयशा रखे थे? यह सिर्फ गॉसिप थी या सच्चाई इसका खुलासा आज तक नहीं हो सका है।

धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की मुलाकात 1970 में फिल्म ’तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर हुई थी, जहां से उनकी दोस्ती हुई। और फिर यहीं से उन दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई। बस फिर क्या था दोनों जवां दिलों के प्यार का सिलसिला शुरू हुआ। दोनों की जोड़ी फिल्मी पर्दे पर इतनी आकर्षक थी कि उनके बीच का जादू दर्शकों के दिलो-दिमाग पर चढने लगा। उन्होंने ’शोले’ जैसी कालातीत फिल्म में साथ काम किया, जिसमें उनकी जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला। हालांकि धर्मेन्द्र पहले से ही अपनी पत्नी प्रकाश कौर के साथ शादीशुदा थे, जिनसे उनके चार बच्चे थे। सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता और अजीता। बावजूद इसके, धर्मेन्द्र और हेमा के बीच प्यार का रिश्ता गहरा होता चला गया। हेमा के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे, लेकिन दोनों ने शादी करने का मन बना लिया।

बस यहीं पर वह कहानी शुरू होती है जिसके बारे में सिर्फ सुनी-सुनाई बातें ही सामने आईं। उस वक्त ऐसी कहानी लोगों के बीच फैली कि कानूनी विवादों से बचने के लिए धर्मेन्द्र और हेमा ने 1979 में इस्लाम धर्म अपनाया और अपने नाम बदले। धर्मेन्द्र का नाम बदलकर दिलावर और हेमा का नाम आयशा रखा गया। इसके बाद उन्होंने 1980 में एक हिंदू रीति रिवाज से भी विवाह किया। इसके बावजूद दोनों के धर्म परिवर्तन पर कई सवाल उठे, लेकिन उन्होंने इन अफवाहों पर कभी स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

विवाह के बाद दोनों के दो बेटियाँ, ईशा देओल (1981) और अहाना देओल (1985) हुईं। हालांकि, 2004 में जब धर्मेन्द्र ने लोकसभा चुनाव लड़ा, तो उनके धर्म परिवर्तन और निजी जीवन को लेकर फिर से विवाद खड़ा हो गया। कांग्रेस पार्टी ने धर्मेन्द्र और हेमा के बीच धर्म और नाम के परिवर्तन पर सवाल उठाए थे, लेकिन हेमा ने इन अफवाहों को सिरे से नकारते हुए कहा कि यह एक व्यक्तिगत मामला है, और इसमें कोई सच्चाई नहीं है। धर्मेन्द्र ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि यह आरोप पूरी तरह से गलत हैं। मैं ऐसा व्यक्ति नहीं हूं जो अपने स्वार्थ के लिए धर्म बदलें।
अन्य प्रमुख खबरें
Dharmendra Death: छह दशकों की फिल्मी यात्रा का अंत...धर्मेंद्र के निधन से शोक में डूबा बॉलीवुड
Dharmendra Death: दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, ही-मैन ने 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
Ananya Pandey: कार्तिक-अनन्या की रोमांटिक फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' का टीजर जारी
Manoj Bajpayee ने किया पक्काः क्लिफहैंगर के बाद आएगा ’द फैमिली मैन’ सीजन 4
Smriti Mandhana Marriage: सिंगर पलाश की दुल्हन बनेगी स्मृति मंधाना, शादी की रस्में शुरू