Dharmendra Death News: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। 89 साल के धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर अपने घर पर आखिरी सांस ली। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार विले पार्ले श्मशान घाट पर परिवार और इंडस्ट्री के जाने-माने लोगों की मौजूदगी में किया गया। उनके बड़े बेटे सनी देओल ने चिता को मुखाग्नि दी। अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त और आमिर खान समेत कई बड़ी हस्तियां ही-मैन को श्रद्धांजलि देने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। हालांकि दुख की इस घड़ी के बारे में परिवार की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि सोमवार दोपहर अपने घर पर अंतिम सांस ली। दोपहर करीब 12:30 बजे में उनके घर के बाहर एक एम्बुलेंस पहुंची और फिर उनके पार्थिव शरीर को श्मशान घाट ले जाया गया। ही-मैन के नाम से मशहूर एक्टर के निधन से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शोक व्यक्त किया। पीएम मोटी ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ने अपने पोस्ट में लिखा, “ धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा के एक युग का अंत है, वे एक प्रतिष्ठित फ़िल्मी हस्ती, एक अद्भुत अभिनेता थे जिन्होंने अपनी हर भूमिका में आकर्षण और गहराई भर दी।
धर्मेंद्र की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने दो शादियां कीं। उनकी पहली शादी प्रकाश कौर से हुई थी। इस शादी से उनके चार बच्चे हैं: सनी देओल, बॉबी देओल, विजेता देओल और अजीता देओल। उनकी दूसरी शादी एक्ट्रेस हेमा मालिनी से हुई थी। प्रकाश ने धर्मेंद्र को तलाक देने से मना कर दिया, तो धर्मेंद्र ने धर्म बदलकर दूसरी शादी की थी। हेमा मालिनी से उनकी दो बेटियां हैं: ईशा देओल और अहाना देओल।
धर्मेंद्र का पूरा नाम धर्मेंद्र केवल कृष्ण देओल है। उनका जन्म 8 दिसंबर, 1935 को पंजाब के नसरानी गांव में हुआ था। धर्मेंद्र 89 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे थे। उनके निधन के बाद उनकी आखिरी फिल्म इसी साल रिलीज होगी। वह फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे। इस फिल्म में वह अगस्त्य नंदा के पिता का रोल निभाएंगे। फिल्म में जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी अहम रोल में हैं और यह दिसंबर में रिलीज होने वाली है। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को थिएटर में रिलीज होगी। धर्मेंद्र को आखिरी बार 2024 में फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में दिखे थे। इस फिल्म में एक्टर शाहिद कपूर और कृति सनोन ने काम किया था।
धर्मेंद्र, जिन्हें भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे महान, सबसे हैंडसम और सबसे ज़्यादा कमर्शियली सफल फिल्म स्टार्स में से एक माना जाता है, का सिनेमैटिक करियर छह दशकों से ज़्यादा लंबा रहा; उन्होंने 300 से ज़्यादा फिल्मों में काम किया है। धर्मेंद्र के नाम हिंदी सिनेमा में सबसे ज़्यादा हिट फिल्मों में काम करने का रिकॉर्ड है। उन्हें 2012 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था। धर्मेंद्र ने 1960 में दिल भी तेरा हम भी तेरे से डेब्यू किया था।
उन्हें पहली बार 1960 के दशक के बीच में आई मिलन की बेला, फूल और पत्थर, और आए दिन बहार के जैसी फिल्मों से पॉपुलैरिटी मिली। उन्होंने 1960 के दशक के आखिर से लेकर 1980 के दशक तक कई सफल हिंदी फ़िल्मों में काम किया, आंखें, शिकार, आया सावन झूम के, जीवन मृत्यु, मेरा गांव मेरा देश, सीता और गीता, यादों की बारात, दोस्त, राजा जानी, जुगनू, शोले, प्रतिज्ञा, चरस, धरम वीर, चाचा भतीजा, गुलामी, हुकूमत, आग ही आग, ऐलान-ए-जंग, तहलका, अनपढ़, बंदिनी, हकीकत, अनुपमा, ममता, मझली दीदी, सत्यकाम, नया जमाना, समाधि, रेशम की डोरी, चुपके चुपके, दिल्लगी, द बर्निंग ट्रेन, ग़ज़ब, दो दिशाएं और हथियार।
अन्य प्रमुख खबरें
Toxic Teaser : हाथ में गन, मुंह में सिगार...यश स्टारर 'टॉक्सिक' के धांसू टीजर ने मचाया धमाल
Jana Nayagan: विवादों में फंसी थलापति विजय की फिल्म 'जन नायकन', सेंसर बोर्ड से नहीं मिला सर्टिफिकेट
सोशल मीडिया सिर्फ शोहरत नहीं, जिम्मेदारी भी है: अदा शर्मा
'डकैत' में 90 के दशक के सुपरहिट गाने का तड़का, अदिवि शेष लेकर आएंगे 'तू चीज बड़ी है मस्त' सॉन्ग
Dhurandhar Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की बादशाहत बरकरार , 31वें दिन की मोटी कमाई
Bhagavanth Kesari की रीमेक है थलापति विजय की 'जन नायकन' ? फैंस बोले- एक-एक सीन किया गया कॉपी
Jay Bhanushali: टीवी के फेमस कपल माही विज और जय भानुशाली का हुआ तलाक, शादी के 14 साल बाद हुए अलग
Ghar Kab Aaoge Song: 'बॉर्डर 2' का 'घर कब आओगे' गाना हुआ रिलीज, पुरानी यादें हुई ताजा
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी पर टूटा दुखों का पहाड़, ससुर के निधन पर निभाया बेटे का फर्ज
2026 में ओटीटी पर मनोरंजन का महाकुंभ, सीक्वल और नई वेब सीरीज मचाएंगी धमाल
Happy New Year 2026 : अल्लू अर्जुन से लेकर कमल हासन तक, साउथ स्टार्स ने दी न्यू ईयर की शुभकानाएं