Dada Saheb Phalke Biopic: मशहूर डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ मिलकर भारतीय सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले दादा साहब फाल्के के जीवन पर आधारित फिल्म बनाने जा रहे हैं। यह प्रोजेक्ट हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बेहद खास माना जा रहा है। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर दादा साहब फाल्के का किरदार निभाने जा रहे हैं।
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर आमिर खान और जाने-माने डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने इस फिल्म को बनाने का बीड़ा उठा लिया है। 'थ्री इडियट्स' और 'पीके' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में देने के बाद आमिर और राजकुमार दादा साहब फाल्के की जीवनी को पर्दे पर लाने जा रहे हैं। हालांकि निर्देशन की बागडोर राजकुमार हिरानी संभालेंगे। इस बात की पुष्टि दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर पुसालकर ने भी की है।
बता दें कि दादा साहब फाल्के को भारतीय सिनेमा का पितामह कहा जाता है। उनके सम्मान में भारत सरकार ने फिल्म जगत का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार 'दादा साहब फाल्के पुरस्कार' शुरू किया है। अब तक हिंदी सिनेमा में किसी ने भी भारतीय फिल्मों की शुरुआत और इस ऐतिहासिक सफर को बड़े पर्दे पर पेश नहीं किया है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान जन्मे इस दूरदर्शी निर्माता-निर्देशक की यह कहानी भारतीय सिनेमा की नींव रखने वाले हैं। अब आमिर खान इस प्रेरणादायक सफर को फिल्म में दिखाने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने पहली बार 2009 में आई फिल्म '3 इडियट्स' में साथ काम किया था। 55 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और इसने दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की थी। इसके बाद दोनों ने 2014 में 'पीके' के जरिए दूसरी बार हाथ मिलाया। इस फिल्म का बजट 122 करोड़ रुपये था और इसने बॉक्स ऑफिस पर करीब 769 करोड़ रुपये का जबरदस्त कारोबार किया था।
इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने से शुरू होने जा रही है। आमिर खान अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज होते ही इस बायोपिक के लिए अपने किरदार की तैयारी शुरू कर देंगे। राजकुमार हिरानी पिछले चार सालों से इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे। फिल्म को दादा साहब फाल्के के पोते चंद्रशेखर श्रीकृष्ण पुसालकर का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने न सिर्फ फाल्के के जीवन से जुड़ी अनसुनी बातें शेयर की हैं, बल्कि बायोपिक को हकीकत के करीब ले जाने के लिए हरसंभव मदद भी कर रहे हैं।
अन्य प्रमुख खबरें
मशहूर अभिनेत्री Saroja Devi का निधन, साउथ इंडस्ट्री में छाया मातम
Kota Srinivasa Rao: नहीं रहे मशहूर अभिनेता कोटा श्रीनिवास राव, दिग्गजों ने दी श्रद्धांजलि
Udaipur Files: 'उदयपुर फाइल्स' पर बढ़ा विवाद, अब प्रोड्यूसर को मिली जान से मारने की धमकी
Rajkummar-Patralekhaa: राजकुमार राव और पत्रलेखा बनेंगे माता-पिता, सोशल मीडिया पर दी गुड न्यूज
Saiyaara Trailer : अहान-अनीत की रोमांस और नफरत से भरी फिल्म 'सैयारा' का ट्रेलर जारी
Alia Bhatt की पूर्व पर्सनल असिस्टेंट वेदिका शेट्टी हुईं गिरफ्तार, 77 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
ED Raid: साउथ एक्ट्रेस अरुणा मनमोहन गुप्ता के घर ईडी का छापा, जांच में जुटी टीम
Neena Gupta को जब दिवंगत अभिनेता लक्ष्मीकांत तोहफे में दिया 'कोल्हापुरी चप्पल'