Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' दर्शकों के लिए जबरदस्त रोमांच और ड्रामा लेकर आएगा। यह वीकेंड इसलिए भी खास है क्योंकि एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन घरवालों को बड़ा झटका देगा। होस्ट सलमान खान घरवालों को उनकी हरकतों के लिए कड़ी चेतावनी भी देंगे। हालांकि, क्लास के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की जाएगी। इस दौरान बिग बॉस यानी सलमान खान (Salman Khan) दर्शक खूब हंसेंगे भी, क्योंकि उन्हें प्रणित मोरे की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी, जिसकी तारीफ खुद सलमान ने भी की है। फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि 'वीकेंड का वार' में क्या होगा और किन कंटेस्टेंट्स को कड़ी क्लास मिलेगी।
दरअसल कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर "वीकेंड का वार" का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में प्रणीत ने अपने स्टैंड-अप से घर का माहौल हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना दिया। उन्होंने खास तौर पर मालती चाहर और बसीर अली की खिंचाई की, जिससे घरवाले खूब हंसे। सलमान भी उनकी कॉमेडी से खुश दिखे और उन्होंने हफ़्ते का तनाव कम करने में प्रणीत की भूमिका की तारीफ़ की। हालांकि, कॉमेडी के बीच कुछ कंटेस्टेंट्स को सलमान की फटकार भी झेलनी पड़ी। ख़ास तौर पर नीलम को सलमान ने फटकार लगाते हुए कहा कि वह इस बार सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं।
नेहल को भी सलमान ने कड़ी फटकार लगाई। नेहल ने बसीर को फ़्लर्ट करने वाला कहा था। उन्होंने कहा कि बसीर ने फ़्लर्ट करने में हद पार कर दी। शो में उनके और बसीर के बीच एक अलग ही एंगल दिखाया जा रहा था, जो सच नहीं है। सलमान ने नेहल को कड़ी चेतावनी दी और उन्हें सावधान रहने को कहा। इसके अलावा तान्या मित्तल को भी सलमान ने आड़े हाथ लिया। सलमान खान ने तान्या मित्तल को भी उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और कहा कि मालती के आने के बाद से तान्या का व्यवहार बदल गया है। सलमान ने कहा कि तान्या अब अपने दोस्तों से दूरी बना रही हैं और इनसिक्योर लग रही हैं।
सलमान ने बाकी प्रतियोगियों की भी तारीफ़ की। उन्होंने अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, शाहबाज़ और फरहाना की तारीफ की। बिग बॉस का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों को मालती चाहर के लिए एक ख़ास टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें यह तय करना था कि मालती की छवि सकारात्मक है या नकारात्मक। अशनूर, अमाल, शाहबाज, अभिषेक, जीशान और प्रणीत ने मालती को "ग्रीन फ्लैग" घोषित किया, जिसका अर्थ सकारात्मक है, जबकि बाकी घरवालों ने उन्हें 'रेड फ्लैग', यानी नेगेटिव, माना।
अन्य प्रमुख खबरें
Filmfare Awards 2025 में 'लापता लेडीज' का दबदबा...जीते 13 अवॉर्ड, जानें किसे मिला कौन सा पुरस्कार
Amitabh Bachchan Birthday: 83 के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सितारों ने 'बिग बी' को दी बधाई
Mahabharat: महाकाव्य वही...तकनीक नई, युवा पीढ़ी देखेगी AI के रंग में रंगी महाभारत, इस दिन होगी रिलीज
Karva Chauth Mehndi Design : प्रियंका चोपड़ा ने लगवाई करवाचौथ की मेहंदी, लिखवाया पति निक का नाम
Pawan Singh की पत्नी ज्योति सिंह ने सीएम योगी से लगाई इंसाफ की गुहार, पुलिस पर भी लगाए गंभीर आरोप
The Ba**ds Of Bollywood: मुसीबत में फंसे शाहरुख खान... दिल्ली हाईकोर्ट ने भेजा समन
Rajvir Jawanda: जिंदगी की जंग हारे पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा, 35 साल की उम्र में हुआ निधन
Shilpa Shetty: 60 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी से 5 घंटे तक हुई पूछताछ
Bigg Boss 19: घर में एंट्री लेते ही मालती ने खोल दी तान्या मित्तल की पोल, बोलती हुई बंद
Sshura khan: 58 की उम्र में पिता बने अभिनेता अरबाज खान, पत्नी शूरा ने दिया बेटी को जन्म