Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' दर्शकों के लिए जबरदस्त रोमांच और ड्रामा लेकर आएगा। यह वीकेंड इसलिए भी खास है क्योंकि एक चौंकाने वाला एलिमिनेशन घरवालों को बड़ा झटका देगा। होस्ट सलमान खान घरवालों को उनकी हरकतों के लिए कड़ी चेतावनी भी देंगे। हालांकि, क्लास के दौरान कुछ कंटेस्टेंट्स की तारीफ भी की जाएगी। इस दौरान बिग बॉस यानी सलमान खान (Salman Khan) दर्शक खूब हंसेंगे भी, क्योंकि उन्हें प्रणित मोरे की जबरदस्त कॉमेडी देखने को मिलेगी, जिसकी तारीफ खुद सलमान ने भी की है। फैन्स यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि 'वीकेंड का वार' में क्या होगा और किन कंटेस्टेंट्स को कड़ी क्लास मिलेगी।
दरअसल कलर्स चैनल ने अपने इंस्टाग्राम पर "वीकेंड का वार" का प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में प्रणीत ने अपने स्टैंड-अप से घर का माहौल हल्का-फुल्का और मनोरंजक बना दिया। उन्होंने खास तौर पर मालती चाहर और बसीर अली की खिंचाई की, जिससे घरवाले खूब हंसे। सलमान भी उनकी कॉमेडी से खुश दिखे और उन्होंने हफ़्ते का तनाव कम करने में प्रणीत की भूमिका की तारीफ़ की। हालांकि, कॉमेडी के बीच कुछ कंटेस्टेंट्स को सलमान की फटकार भी झेलनी पड़ी। ख़ास तौर पर नीलम को सलमान ने फटकार लगाते हुए कहा कि वह इस बार सबसे कमजोर कंटेस्टेंट हैं।
नेहल को भी सलमान ने कड़ी फटकार लगाई। नेहल ने बसीर को फ़्लर्ट करने वाला कहा था। उन्होंने कहा कि बसीर ने फ़्लर्ट करने में हद पार कर दी। शो में उनके और बसीर के बीच एक अलग ही एंगल दिखाया जा रहा था, जो सच नहीं है। सलमान ने नेहल को कड़ी चेतावनी दी और उन्हें सावधान रहने को कहा। इसके अलावा तान्या मित्तल को भी सलमान ने आड़े हाथ लिया। सलमान खान ने तान्या मित्तल को भी उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और कहा कि मालती के आने के बाद से तान्या का व्यवहार बदल गया है। सलमान ने कहा कि तान्या अब अपने दोस्तों से दूरी बना रही हैं और इनसिक्योर लग रही हैं।
सलमान ने बाकी प्रतियोगियों की भी तारीफ़ की। उन्होंने अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, शाहबाज़ और फरहाना की तारीफ की। बिग बॉस का एक और प्रोमो सामने आया है, जिसमें घरवालों को मालती चाहर के लिए एक ख़ास टास्क दिया गया था, जिसमें उन्हें यह तय करना था कि मालती की छवि सकारात्मक है या नकारात्मक। अशनूर, अमाल, शाहबाज, अभिषेक, जीशान और प्रणीत ने मालती को "ग्रीन फ्लैग" घोषित किया, जिसका अर्थ सकारात्मक है, जबकि बाकी घरवालों ने उन्हें 'रेड फ्लैग', यानी नेगेटिव, माना।
अन्य प्रमुख खबरें
Tere Ishk Mein : बॉस ऑफिस पर धनुष–कृति की जोड़ी ने किया कमाल, 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल
Bigg Boss 19: काश पहले पता होता...बिग बॉस 19 से बेघर हुईं अशनूर कौर का छलका दर्द
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का नया गाना ‘ईजी-ईजी’ रिलीज, दिलजीत की आवाज ने जमाया रंग
Border 2 Release Date: बॉर्डर 2 से दिलजीत दोसांझ का फर्स्ट लुक आया सामने, रिलीज डेट का भी हुआ ऐलान
हॉलीवुड में कुछ बड़ा करना चाहती हैं प्रियंका चोपड़ा, कहा- अभी तो शुरुआत भी नहीं की
'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का टीजर रिलीज, संजय मिश्रा का दिखा शानदार अंदाज
'वो मेरे लिए सब कुछ थे,' धर्मेंद्र के निधन के बाद पहली बार हेमा मालिनी ने बयां किया अपना दर्द