Amitabh Bachchan Birthday: 83 के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सितारों ने 'बिग बी' को दी बधाई

खबर सार :-
Amitabh Bachchan Birthday: "सदी के महानायक" अमिताभ बच्चन आज अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर, सुपरस्टार के प्रशंसक उनके घर के बाहर इकट्ठा हुए और उनकी लंबी उम्र की कामना की।

Amitabh Bachchan Birthday: 83 के हुए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सितारों ने 'बिग बी' को दी बधाई
खबर विस्तार : -

Amitabh Bachchan Birthday: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन शनिवार, 11 अक्टूबर को अपना 83वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर फिल्म जगत और उनके दोस्तों ने अनोखे अंदाज में सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दीं। अभिनेता जैकी श्रॉफ ने बिग बी को अपने अनोखे अंदाज में बधाई दी। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक मोंटाज वीडियो शेयर किया, जिसमें अमिताभ की यादगार फिल्मों की झलकियां दिखाई गईं। जैकी ने कैप्शन में लिखा, "मेरा सम्मान हमेशा आपके लिए रहेगा।" उन्होंने वीडियो में "अतरंगी यारी" गाना भी जोड़ा।

बॉलीवुड सितारों ने बिग बी को दी बधाई

मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अमिताभ बच्चन के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें बधाई दी। फराह ने कैप्शन में लिखा, "हैप्पी बर्थडे लेजंड अमिताभ बच्चन।" अभिनेता मनीष पॉल ने भी इंस्टाग्राम पर बिग बी के साथ अपनी कुछ खास तस्वीरें पोस्ट कीं। उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो सर! आपकी फिल्में और किरदार हमेशा प्रेरणा देते रहेंगे।"

दक्षिण के सुपरस्टार प्रभास ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज़ सेक्शन में अमिताभ बच्चन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "जन्मदिन मुबारक हो अमिताभ बच्चन सर। आपकी महान विरासत को देखना और आपके साथ काम करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। आपका आने वाला साल शानदार और खुशहाल रहे, सर। जन्मदिन मुबारक हो।"

Amitabh Bachchan Birthday: बिग बी का फिल्मी सफर

अमिताभ बच्चन का फिल्मी सफर काफी दिलचस्प रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1969 की फिल्म "सात हिंदुस्तानी" से की थी, लेकिन 1973 की फिल्म "जंजीर" ने उन्हें नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। इस फिल्म में उनके "एंग्री यंग मैन" के किरदार ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इसके बाद "शोले", "दीवार", "सिलसिला" और "कभी कभी" जैसी फिल्मों ने उनके अभिनय कौशल को दुनिया भर में लोकप्रिय बनाया। 90 के दशक में उनके किरदार इतने लोकप्रिय हुए कि वह हर निर्माता-निर्देशक की पहली पसंद बन गए और उनका चार्म आज भी बरकरार है।

Amitabh Bachchan की आने वाली फिल्में

अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह 'कल्कि 2898 पार्ट 2', 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 2', 'आंखें 2' में नजर आएंगे। अमिताभ बच्चन, फरहान अख्तर की फिल्म '120 बहादुर' के शुरुआती सीन को नरेट करेंगे। यह जानकारी खुद अमिताभ बच्चन ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के लेटेस्ट प्रोमो में दी। आज भी अमिताभ बच्चन की सक्रियता और जज्बा युवा कलाकारों के लिए प्रेरणा है। उनके प्रशंसक उनकी लंबी और स्वस्थ जिंदगी की कामना कर रहे हैं।

अन्य प्रमुख खबरें