Akshay Kumar Car Accident: अक्षय कुमार के काफिले की कार सोमवार शाम (19 जनवरी) को मुंबई में एक सड़क हादसे का शिकार हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक्टर अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे। इस दौरान, उनके काफिले की एक कार की एक ऑटो-रिक्शा से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि ऑटो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में ऑटो-रिक्शा ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। हालांकि, हादसे के समय अक्षय कुमार उस कार में नहीं थे। अब, ऑटो ड्राइवर के भाई ने मुआवजे की मांग की है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार और ट्विंकल अपने काफिले के साथ एयरपोर्ट से अपने जुहू वाले घर जा रहे थे, तभी एक तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज़ ने अचानक एक ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे ऑटो-रिक्शा का संतुलन बिगड़ गया और वह अक्षय कुमार की सिक्योरिटी गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, और अक्षय की एस्कॉर्ट कार भी टक्कर के असर से ज़मीन से ऊपर उठ गई। शुक्र है कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। लेकिन ऑटो ड्राइवर और एक यात्री ऑटो में फंस गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा मुंबई के जुहू इलाके में सिल्वर कैफे के पास रात करीब 9:05 बजे हुआ।
हादसे में घायल ऑटो-रिक्शा ड्राइवर के भाई मोहम्मद समीर ने कहा, "यह घटना रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुई। मेरा भाई अपना रिक्शा चला रहा था, तभी पीछे से अक्षय कुमार की इनोवा और एक मर्सिडीज़ आ रही थीं। मर्सिडीज़ ने इनोवा को टक्कर मारी, जिससे इनोवा रिक्शा से टकरा गई। नतीजतन, मेरा भाई और एक और यात्री रिक्शा के नीचे फंस गए। पूरा रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया है, और मेरे भाई की हालत बहुत गंभीर है। हमारी बस यही गुज़ारिश है कि मेरे भाई का ठीक से इलाज हो और रिक्शे के नुकसान का मुआवज़ा मिले। हमें और कुछ नहीं चाहिए।" इस बीच, जुहू पुलिस ने अभी तक इस मामले में FIR दर्ज नहीं की है, और ऑटो ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अन्य प्रमुख खबरें
बॉलीवुड का खास दिन : पहली बार सिनेमेटोग्राफर वी.के. मूर्ति को मिला दादा साहब फाल्के अवॉर्ड
ओटीटी पर धमाका : इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं रोमांस, थ्रिलर और स्पेस ड्रामा की हिट फिल्में और सीरीज
'राहु केतु' और 'हैप्पी पटेल' में टक्कर, देखिए वीकेंड पर किसे दर्शकों ने दिया प्यार
सिंगर B Praak को लॉरेंस गैंग ने दी जान से मारने की धमकी, 10 करोड़ की रंगदारी भी मांगी
प्रभास की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'द राजा साब' 100 करोड़ के क्लब में शामिल