Zimbabwe vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड ने मेजबान ज़िम्बाब्वे को टी20 ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मैच में आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जबकि जिम्बाब्वे की ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने उसे हाराया था। टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 83 गेंदों में ही मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ( Matt Henry) ने चार विकेट लिए जबकि डेवन कॉन्वे (Devon Conway) ने 59 रनों की पारी खेली।
अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और यही वजह रही कि टीम न्यूजीलैंड के सामने 121 रनों का मामूली लक्ष्य रख पाई। ज़िम्बाब्वे के लिए वेस्ली मेधेवेरे ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए। इसके अलावा ब्रायन बेनेट ने 21, कप्तान सिकंदर रजा और रयान बर्ल ने 12-12 और टोनी मुनयोंगा ने 13 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा एडम मिल्ने, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को 1-1 विकेट मिला।
न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने टिम सीफर्ट के रूप में 5 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 64 रन था, तब रवींद्र 19 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद कॉनवे ने डेरिल मिशेल के साथ 58 रन जोड़कर टीम को 8 रनों से जीत दिला दी। कॉनवे 40 गेंदों पर 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे और मिशेल 19 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे। कॉनवे को उनकी नाबाद 59 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के लगातार दूसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
अन्य प्रमुख खबरें
दो टी20 विश्वकप ट्रॉफी उठाना और भारतीय के खिलाफ सेमीफाइलन कॅरियर के यादगार पल- रसेल
Asia Cup 2025 : गहराया संकट, BCCI ने ACC बैठक का किया बहिष्कार
Glen Phillips Injury : न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, ट्राई सीरीज से पहले ग्लेन फिलिप्स हुए चोटिल
Digvesh Rathi Mystery Spinner : भारतीय क्रिकेट का उभरता हुआ मिस्ट्री मैन
SL vs BAN: बांग्लादेश ने टी20 सीरीज जीतकर रचा इतिहास, मेहदी हसन ने तोड़ा हरभजन सिंह का विराट रिकॉर्ड
IND W vs ENG W: इंग्लैंड की सरजमीं पर भारतीय महिला किक्रेट टीम ने रचा इतिहास, किया ये बड़ा कारनामा
ICC Test Ranking : जो रूट ने बाजी मारी, दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बने
South Africa vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने चुनी गेंदबाजी
Paul Reiffel Umpire : लॉर्ड्स टेस्ट में अंपायर पॉल राइफल के विवादित फैसलों पर भड़के दिग्गज
IND vs ENG 3rd Test: लॉर्ड्स में वाशिंगटन का 'सुंदर' प्रदर्शन, भारत को मिला 193 रनों का लक्ष्य