Zimbabwe vs New Zealand: डेवन कॉन्वे और मैट हेनरी की सुनामी, न्यूजीलैंड ने  सिर्फ 83 गेंद में जीता मैच

खबर सार :-
Zimbabwe vs New Zealand, 3rd Match: ज़िम्बाब्वे टी20 ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मैच में न्यूज़ीलैंड ने ज़िम्बाब्वे को आठ विकेट से हरा दिया। न्यूज़ीलैंड के सभी खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। इस ट्राई-सीरीज़ में यह उनकी दूसरी जीत है।

Zimbabwe vs New Zealand: डेवन कॉन्वे और मैट हेनरी की सुनामी, न्यूजीलैंड ने  सिर्फ 83 गेंद में जीता मैच
खबर विस्तार : -

Zimbabwe vs New Zealand: न्यूज़ीलैंड ने मेजबान ज़िम्बाब्वे को टी20 ट्राई-सीरीज़ के तीसरे मैच में आठ विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। जबकि जिम्बाब्वे की ये लगातार दूसरी हार है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने उसे हाराया था। टॉस हारकर बल्लेबाज़ी करते हुए ज़िम्बाब्वे ने 7 विकेट के नुकसान पर 120 रन ही बना सकी। जवाब में न्यूजीलैंड ने सिर्फ 83 गेंदों में ही मैच जीत लिया। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ( Matt Henry) ने चार विकेट लिए जबकि डेवन कॉन्वे (Devon Conway) ने 59 रनों की पारी खेली।

Zimbabwe vs New Zealand: मैट हेनरी के आगे ज़िम्बाब्वे ने टेके घुटने

अच्छी शुरुआत मिलने के बाद भी ज़िम्बाब्वे के बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए और यही वजह रही कि टीम न्यूजीलैंड के सामने 121 रनों का मामूली लक्ष्य रख पाई। ज़िम्बाब्वे के लिए वेस्ली मेधेवेरे ने सबसे ज़्यादा 36 रन बनाए। इसके अलावा ब्रायन बेनेट ने 21, कप्तान सिकंदर रजा और रयान बर्ल ने 12-12 और टोनी मुनयोंगा ने 13 रन बनाए। न्यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने एक बार फिर घातक गेंदबाजी की। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा एडम मिल्ने, मिशेल सैंटनर, माइकल ब्रेसवेल और रचिन रवींद्र को 1-1 विकेट मिला।

ZIM vs NZ:  डेवन कॉन्वे की तूफानी पारी

न्यूजीलैंड ने 13.5 ओवर में 2 विकेट पर 122 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया। कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने टिम सीफर्ट के रूप में 5 के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। डेवोन कॉनवे और रचिन रवींद्र ने दूसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी की। टीम का स्कोर जब 64 रन था, तब रवींद्र 19 गेंदों पर 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 30 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद कॉनवे ने डेरिल मिशेल के साथ 58 रन जोड़कर टीम को 8 रनों से जीत दिला दी। कॉनवे 40 गेंदों पर 2 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे और मिशेल 19 गेंदों पर 1 छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रन बनाकर नाबाद रहे। कॉनवे को उनकी नाबाद 59 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं इस जीत के साथ ही  न्यूजीलैंड ने ट्राई सीरीज के लगातार दूसरी जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।
 

अन्य प्रमुख खबरें