रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी

खबर सार :-
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा। विराट कोहली और रोहित शर्मा पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।

रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
खबर विस्तार : -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज़ का पहला मैच 19 अक्टूबर को खेला जाएगा और अब देखना होगा कि क्या विराट कोहली और रोहित शर्मा के भविष्य के लिए ये मुकाबला अहम होगा या फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी आखिरी इंटरनेशनल वनडे सीरीज़ साबित होगी? 

 

राजीव शुक्ला ने खारिज की सन्यास की अटकलें

 

विराट कोहली और रोहित शर्मा के आगामी वनडे सीरीज़ को लेकर लोगों के बीच कई अटकलें देखने को मिलीं। अब इस पर BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मीडिया से बातचीत में स्पष्ट किया की विराट कोहली और रोहित शर्मा की आगामी वनडे सीरीज़ आखिरी नहीं होगी, शुक्ला ने कहा “ये सारी अटकलें गलत है संन्यास लेने का फैसला पूरी तरह से खिलाड़ियों का है” उन्होंने आगे कहा “विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों टीम के लिए बहुमूल्य हैं इनका वनडे रिकॉर्ड भी शानदार है, इन दोनों की मौजूदगी में मुझे लगता है कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब होंगे और जहां तक उनकी आखिरी सीरीज़ होने की बात है, तो ऐसा कुछ नहीं है, हमें इन बातों में कभी नहीं पड़ना चाहिए, यह खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वे कब संन्यास लेंगे, यह कहना कि यह उनकी आखिरी सीरीज़ होगी, तो ये बिल्कुल गलत है"।

 

टीम इंडिया का भविष्य

 

विराट और रोहित शर्मा को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2027 को ध्यान में रखते हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। हलांकि, शुभमन गिल को कप्तान बनाए जाने और हाल ही में घरेलू मैदान में अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों का शामिल होना कुछ और ही इशारा कर रहा है। देखा जाए तो दोनों खिलाड़ी 2027 तक 39 और 40 साल के हो जाएंगे। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने 2024 टी20 विश्व कप जीतने के बाद T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है और अब उन्हें 2027 के वनडे विश्व कप की योजनाओं में शामिल किया गया है, जिससे वे वनडे क्रिकेट में सक्रिय रहेंगे।

 

रोहित और विराट का वनडे रिकॉर्ड

 

अभी तक आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग के अनुसार, रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 273 मैच खेले है , जिसमें 268 पारियों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें रोहित शर्मा ने 32 शतक और 58 अर्धशतक बनाए हैं। तो दूसरी तरफ विराट कोहली ने अपने करियर में 299 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 287 पारियों में 14000 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट कोहली ने 50 शतक और 73 अर्धशतक लगाए हैं।  

अन्य प्रमुख खबरें