Bangladesh T20 World Cup 2026: 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश (Bangladesh) खेलेगा या नहीं इस मामले पर आज आईसीसी की बैठक में बड़ा फैसला लिया जाएगा। हालांकि कई बैठकों के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है, लेकिन अंतिम फैसला आज यानी बुधवार 21 जनवरी को लिया जाएगा। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को अल्टीमेटम दिया है कि वे तय करें कि वे भारत में अपने मैच खेलेंगे या नहीं, क्योंकि विश्व कप ग्रुप और शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं होगा। हालांकि, BCB ने ऐसा कोई अल्टीमेटम मिलने से इनकार किया है।
दरअसल सुरक्षा कारणों से, बांग्लादेश (Bangladesh) अपने T20 वर्ल्ड कप मैच भारत में नहीं खेलना चाहता। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ICC से टीम के मैचों को को-होस्ट श्रीलंका में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था। हालांकि, ICC ने इस अनुरोध को खारिज कर दिया। इसके बाद, BCB ने फिर से ICC को लिखा। 17 जनवरी को ICC और BCB के बीच एक मीटिंग में बांग्लादेश ने साफ कहा कि वह T20 वर्ल्ड कप खेलना चाहता है, लेकिन भारत के बाहर। इसके बावजूद, ICC अपने फैसले पर कायम है। काउंसिल ने साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं बदलेगा और बांग्लादेश को ग्रुप C में ही खेलना होगा।
इस बीच, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश का समर्थन किया है। पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के अनुसार, PCB ने वर्ल्ड कप की तैयारियों को अस्थायी रूप से रोक दिया है और टीम मैनेजमेंट से वैकल्पिक प्लान तैयार करने को कहा है ताकि जरूरत पड़ने पर स्थिति को संभाला जा सके। न्यूजी एजेंसी ने दावा किया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में अगर बांग्लादेश को हटाया जाता है, तो पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लेगा। अब सवाल यह है कि बीसीबी झुकता है या फिर आईसीसी ?
अगर बांग्लादेश T20 वर्ल्ड कप से हट जाता है, तो स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में जगह मिल सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC के अपने रुख पर कायम रहने के बाद, बांग्लादेश ने टूर्नामेंट से हटने की धमकी दी है। अगर बांग्लादेश बोर्ड भारत में खेलने से मना करता है, तो टीम रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड को एंट्री मिल सकती है।
बता दें कि BCCI ने बांग्लादेश में हो रही हिंदुओं की हत्याओं के कारण मुस्तफिजुर रहमान को IPL में खेलने का भारी विरोध हो रहा था। वहीं BCCI के कहने पर उन्हें 3 जनवरी को केकेआर ने रहमान को टीम से रिलीज कर दिया। केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदा था। इससे नाराज़ बांग्लादेश सरकार ने देश में IPL मैचों के प्रसारण पर बैन लगा दिया। साथ ही खिलाड़ियों की सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए, उन्होंने 7 फरवरी से शुरू होने वाले T20 वर्ल्ड कप के लिए जगह बदलने की भी मांग की।
बांग्लादेश को T20 वर्ल्ड कप के ग्रुप C में रखा गया है। टीम 7 फरवरी को वेस्टइंडीज, 9 फरवरी को इटली और 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। ये तीनों मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जाएंगे। उनका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल के खिलाफ होगा।
अन्य प्रमुख खबरें
Big Bash League : बारिश से प्रभावित मुकाबले में ब्यू वेबस्टर के दम पर हरिकेंस ने दर्ज की रोमांचक जीत
T20 World Cup Crisis : PCB ने ICC को पत्र लिखकर बांग्लादेश के रुख का समर्थन किया
Suryakumar Yadav की अग्निपरीक्षा: यह T20 विश्व कप तय करेगा कप्तान की पहचान और विरासत
New Zealand Tour of India : न्यूज़ीलैंड क्या भारत में पहली बार T20I सीरीज़ जीत सकेगा?
GG vs RCB WPL 2026: गौतमी नाइक की तूफानी पारी, लगातार पांचवां मैच जीत प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
Virat Kohli की शानदार पारी: क्रिकेट के मैदान पर त्रासदी को हराकर संघर्ष की नई मिसाल
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को मौका
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार