Sri Lanka vs Zimbabwe 2nd T20 Live Score: जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मैच शनिवार, 6 सितंबर को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे श्रीलंका को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ी। यह मैच जिम्बाब्वे के लिए 'जीतना जरूरी' है। जिम्बाब्वे की टीम सीरीज का पहला मैच चार विकेट से हार गई थी। सीरीज में बने रहने के लिए जिम्बाब्वे को यह मैच जीतना होगा। अगर मेजबान टीम यह मैच भी हार जाती है, तो सीरीज उनके हाथ से निकल जाएगी।
बता दें कि अब तक श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच कुल 7 टी20 मैच खेले गए हैं। श्रीलंका ने इनमें से 6 मैच जीते हैं, जबकि जिम्बाब्वे ने केवल एक मैच जीता है। आंकड़े साफ बताते हैं कि इस फॉर्मेट में श्रीलंका का दबदबा रहा है। इस मैच में भी श्रीलंका काफी मजबूत दिख रहा है। टीम को बल्लेबाजी में पथुम निसानका और कुशल मेंडिस से काफी उम्मीदें होंगी। जबकि गेंदबाजी में नुवान थुसारा और महेश तीक्षणा मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। हालांकि, जिम्बाब्वे अपनी पिछली गलतियों से सबक लेना चाहेगा और इस बार बेहतर प्रदर्शन करना चाहेगा।
Zimbabwe: ब्रायन बेनेट, ताडिवानाशे मारुमानी (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा (कप्तान), रयान बर्ल, ताशिंगा मुसेकवा, टोनी मुनयोंगा, ब्रैड इवांस, टीनोएटेंडा मापोसा, रिचर्ड नगारावा, ब्लेसिंग मुजारबानी
Sri Lanka: पथुम निसानका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, नुवानिदु फर्नांडो, चरित असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, दुशान हेमंथा, दुश्मांता चमीरा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो
अन्य प्रमुख खबरें
Afghanistan vs UAE Tri-Series: अफगानिस्तान ने यूएई को 38 रनों से धोया, राशिद खान ने रचा इतिहास
Eng vs Sa : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में डेब्यू करेगा इंग्लैंड का यह युवा तेज गेंदबाज
Zimbabwe vs Sri Lanka: श्रीलंका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से किया क्लीन स्वीप, पथुम निसांका ने जड़ा शतक