SA W vs IRE W 1st T20I : दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को 105 रनों से हराया, लौरा ने जड़ा शानदार शतक

खबर सार :-
South Africa Women vs Ireland Women: दक्षिण अफ़्रीका महिलाएं बनाम आयरलैंड महिला के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच केप टाउन में खेला गया। इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने शानदार जीत दर्ज की। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार शतकीय पारी खेली।

SA W vs IRE W 1st T20I : दक्षिण अफ्रीका महिला टीम ने आयरलैंड को 105 रनों से हराया, लौरा ने जड़ा शानदार शतक
खबर विस्तार : -

SA W vs IRE W 1st T20I : साउथ अफ्रीका महिला नेशनल क्रिकेट टीम और आयरलैंड विमेंस नेशनल क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला मैच शुक्रवार, 5 दिसंबर को केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 105 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए, साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 220/2 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में, आयरलैंड सिर्फ़ 18 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।

SA W vs IRE W 1st T20I :  लौरा वोलवार्ड ने जड़ा शानदार शतक

साउथ अफ्रीका की कैप्टन लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt ) ने शानदार सेंचुरी बनाई, उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे। सुने लुस (Suné Luus) ने उनके साथ 81 रन की शानदार इनिंग खेली, और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। आखिर में, डेन वैन नीकेर्क ने 8 गेंदों पर 21* रन बनाकर टीम को 220 के पार पहुंचाया। आयरलैंड की बॉलिंग बहुत फीकी रही। एवा कैनिंग (1/33) और जेन मैगुइरे (1/52) को छोड़कर कोई भी बॉलर असरदार साबित नहीं हुआ।

SA W vs IRE W 1st T20I : 115 रनों पर ही सिमट गई आयरलैंड

टारगेट का पीछा करते हुए, आयरलैंड शुरू से ही संघर्ष करता रहा। लीह पॉल ने 23 गेंदों पर 34 रन और गैबी लुईस ने 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बैट्समैन बुरी तरह फेल रहे। टीम 18 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए, सुने लुस ने भी बॉल से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 9 रन देकर 2 विकेट और क्लो ट्राईऑन ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस शानदार जीत के साथ, साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

अन्य प्रमुख खबरें