SA W vs IRE W 1st T20I : साउथ अफ्रीका महिला नेशनल क्रिकेट टीम और आयरलैंड विमेंस नेशनल क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज़ का पहला मैच शुक्रवार, 5 दिसंबर को केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने आयरलैंड को 105 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बैटिंग करते हुए, साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 220/2 का बड़ा स्कोर बनाया। जवाब में, आयरलैंड सिर्फ़ 18 ओवर में 115 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है।
साउथ अफ्रीका की कैप्टन लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt ) ने शानदार सेंचुरी बनाई, उन्होंने 56 गेंदों पर नाबाद 115 रन बनाए, जिसमें 15 चौके और 4 छक्के शामिल थे। सुने लुस (Suné Luus) ने उनके साथ 81 रन की शानदार इनिंग खेली, और दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 176 रन की रिकॉर्ड पार्टनरशिप की। आखिर में, डेन वैन नीकेर्क ने 8 गेंदों पर 21* रन बनाकर टीम को 220 के पार पहुंचाया। आयरलैंड की बॉलिंग बहुत फीकी रही। एवा कैनिंग (1/33) और जेन मैगुइरे (1/52) को छोड़कर कोई भी बॉलर असरदार साबित नहीं हुआ।
टारगेट का पीछा करते हुए, आयरलैंड शुरू से ही संघर्ष करता रहा। लीह पॉल ने 23 गेंदों पर 34 रन और गैबी लुईस ने 30 रन बनाए, लेकिन बाकी बैट्समैन बुरी तरह फेल रहे। टीम 18 ओवर में 115 रन पर ऑल आउट हो गई। साउथ अफ्रीका के लिए, सुने लुस ने भी बॉल से शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट लिए। नॉनकुलुलेको म्लाबा ने 9 रन देकर 2 विकेट और क्लो ट्राईऑन ने 14 रन देकर 2 विकेट लिए। इस शानदार जीत के साथ, साउथ अफ्रीकी महिला टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
अन्य प्रमुख खबरें
GG vs RCB WPL 2026: गौतमी नाइक की तूफानी पारी, लगातार पांचवां मैच जीत प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी
Virat Kohli की शानदार पारी: क्रिकेट के मैदान पर त्रासदी को हराकर संघर्ष की नई मिसाल
पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम घोषित, महली बियर्डमैन और जैक एडवर्ड्स को मौका
IND vs NZ : न्यूजीलैंड की ऐतिहासिक जीत, भारत में पहली बार जीती वनडे सीरीज, कोहली का शतक गया बेकार
IND vs BAN U19 World Cup: बांग्लादेश के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शानदार अर्धशतक
BBL में बाबर आजम की भयंकर बेइज्जती ! स्टीव स्मिथ ने नहीं दी स्ट्राइक, झल्लाकर कर डाला ये काम