South Africa vs England 2nd ODI Live Score : इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच गुरुवार को लंदन में वनडे सीरीज़ का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में मेज़बान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 330 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। अफ्रीका की ओर से मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) ने 85 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली।
मैथ्यू ब्रीट्ज़के (Matthew Breetzke) वनडे क्रिकेट में लगातार पांच पारियों में पचास से ज़्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज़ बन गए हैं। साथ ही, वह पहली पाँच पारियों में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज़ नवजोत सिंह सिद्धू का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सिद्धू ने वनडे क्रिकेट में लगातार चार पारियों में चार अर्धशतक लगाए थे। अब यह रिकॉर्ड बीट्जके के नाम है। मैथ्यू ब्रीट्ज़के ने लगातार पाँच पारियों में यह कारनामा किया।
बीट्ज़के के अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने 58, एडेन मार्करम ने 49 और डेवाल्ड ब्रेविस ने 20 गेंदों पर 3 छक्कों और 3 चौकों की मदद से 42 रनों की दमदार पारी खेली। जिसके दम पर अफ्रीका ने इंग्लैंड के सामने 330 रनों का लक्ष्य रखा। फ़िलहाल, इंग्लैंड की टीम तीन मैचों की इस सीरीज़ में 0-1 से पीछे चल रही है। पहले मैच में इंग्लैंड को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
26 वर्षीय ब्रीट्ज़के ने लॉर्ड्स में दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक जड़कर यह खास उपलब्धि हासिल की। ब्रीट्ज़के ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में 150 रन बनाए थे। इसके बाद उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 83 रन बनाए। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 57 रनों की पारी खेली। अपने चौथे वनडे मैच में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 88 रन बनाए। अब अपने पांचवें मैच में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 85 रन बनाए। ब्रीट्ज़के को जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। इस मैच में उन्होंने 4 विकेट लिए।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
Australia vs India 1 ODI : भारतीय शेर कंगारूओं के आगे ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल
SL W vs SA W : एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा, भारत की बढ़ी टेंशन
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक