SL W vs BAN W Womens World Cup 2025 : महिला विश्व कप 2025 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश जीत के बेहद करीब थी। डीवाई पाटिल अकादमी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश को 203 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन वह 48.3 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन ही बना पाई। मैच की आखिरी 12 गेंदों में बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ़ 12 रनों की ज़रूरत थी, जबकि उसके छह विकेट बचे थे। निगार सुल्ताना 77 रन बनाकर खेल रही थीं।
इसके बाद श्रीलंका ने सात रनों से मैच जीत लिया। बांग्लादेश आखिरी नौ गेंदों में सिर्फ़ दो रन बना सका और पांच विकेट खो दिए। कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Atapattu) वनडे इतिहास ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर श्रीलंका को बांग्लादेश पर सात रनों से रोमांचक जीत दिलाई और महिला विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 48.5 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई। हसीनी परेरा ने 99 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए। उन्होंने अटापट्टू (46) और सिल्वा (37) के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ नाकाम रहे। शोरना ने दस ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। इस बीच, अटापट्टू एकदिवसीय क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर बनीं।
इसके बाद टीम ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में हरा दिया, जिसमें बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना (77) और शर्मीन अख्तर (64 रिटायर्ड हर्ट) की पारियां बेकार गईं। इसके साथ ही, बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग धराशायी हो गईं। बांग्लादेश अब सातवें और श्रीलंका चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है। भारत चौथे और न्यूज़ीलैंड पांचवें स्थान पर है, दोनों के चार-चार अंक हैं, लेकिन वे अपने नेट रन रेट के कारण आगे हैं।
चमारी अट्टापट्टू वनडे इतिहास में 4,000 रन बनाने वाली पहली श्रीलंकाई महिला बल्लेबाज़ बन गई हैं। चमारी ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 21वें मैच में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 46 रन बनाकर वनडे प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल की। चमारी अथापथु ने 2010 से अब तक 120 वनडे मैच खेले हैं और 35.17 की औसत से 4,045 रन बनाए हैं।
इस दौरान उन्होंने नौ शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। 17 अप्रैल, 2024 को चमारी अथापथु ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नाबाद 195 रनों की पारी खेली। श्रीलंकाई टीम ने इस विश्व कप में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें उसे एक भी जीत नहीं मिली है। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश अपने पाँच मैचों में से एक जीतकर छठे स्थान पर है।
अन्य प्रमुख खबरें
IND vs AUS 1st ODI : ऑस्ट्रेलिया ने पहले वनडे में भारत को बुरी तरह से हराया, बल्लेबाजों ने कटाई नाक
Australia vs India 1 ODI : भारतीय शेर कंगारूओं के आगे ढेर, ऑस्ट्रेलिया को मिला 131 रन का लक्ष्य
पर्थ वनडे में 'रन मशीन' विराट कोहली शून्य पर स्टार्क का बने शिकार, टूटा फैंस का दिल
SL W vs SA W : एकतरफा मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 10 विकेट से रौंदा, भारत की बढ़ी टेंशन
ट्रॉफी विवाद पर अनिल चौधरी का बड़ा बयान, मोहसिन नकवी पर साधा निशाना
कैन विलियमसन देंगे लखनऊ सुपर जायंट्स को नई दिशा, आईपीएल 2026 से पहले कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव
रोहित शर्मा के निशाने पर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रच सकते हैं इतिहास
PAKW vs ENGW : इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान मुकाबले में बारिश बनी विलेन, सेमीफाइनल की रेस से पाक बाहर
रोहित-कोहली खेलेंगे साल की आखिरी सीरीज, BCCI ने तोड़ी चुप्पी
SLW vs NZW: बारिश की भेंट चढ़ा श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड का मुकाबला, दोनों टीमों को मिला एक-एक अंक
PAK vs SA Test: रोमांचक हुआ पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका लाहौर टेस्ट, तीसरे दिन गिरे 16 विकेट