SL W vs BAN W: वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, चमारी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास

खबर सार :-
SL W vs BAN W Women's World Cup 2025: श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने सोमवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ 46 रनों की पारी खेलकर इतिहास रच दिया। चमारी अटापट्टू महिला वनडे में 4,000 रनों का आंकड़ा पार करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर बनीं। चमारी ने 43 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 46 रन बनाए।

SL W vs BAN W: वर्ल्ड कप में श्रीलंका ने बांग्लादेश के जबड़े से छीनी जीत, चमारी अट्टापट्टू ने रचा इतिहास
खबर विस्तार : -

SL W vs BAN W Womens World Cup 2025 : महिला विश्व कप 2025 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश जीत के बेहद करीब थी। डीवाई पाटिल अकादमी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बांग्लादेश को 203 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन वह 48.3 ओवर में 4 विकेट पर 193 रन ही बना पाई। मैच की आखिरी 12 गेंदों में बांग्लादेश को जीत के लिए सिर्फ़ 12 रनों की ज़रूरत थी, जबकि उसके छह विकेट बचे थे। निगार सुल्ताना 77 रन बनाकर खेल रही थीं।

 इसके बाद श्रीलंका ने सात रनों से मैच जीत लिया। बांग्लादेश आखिरी नौ गेंदों में सिर्फ़ दो रन बना सका और पांच विकेट खो दिए। कप्तान चमारी अट्टापट्टू (Chamari Atapattu) वनडे इतिहास  ने आखिरी ओवर में तीन विकेट लेकर श्रीलंका को बांग्लादेश पर सात रनों से रोमांचक जीत दिलाई और महिला विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा।

 SL W vs BAN W:  आखिरी ओवर में जीता श्रीलंका

पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 48.5 ओवर में 202 रन पर आउट हो गई। हसीनी परेरा ने 99 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 85 रन बनाए। उन्होंने अटापट्टू (46) और सिल्वा (37) के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं, लेकिन बाकी बल्लेबाज़ नाकाम रहे। शोरना ने दस ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिए। इस बीच, अटापट्टू एकदिवसीय क्रिकेट में 4,000 रन पूरे करने वाली पहली श्रीलंकाई महिला क्रिकेटर बनीं।

इसके बाद टीम ने बांग्लादेश को आखिरी ओवर में हरा दिया, जिसमें बांग्लादेशी कप्तान निगार सुल्ताना (77) और शर्मीन अख्तर (64 रिटायर्ड हर्ट) की पारियां बेकार गईं। इसके साथ ही, बांग्लादेश की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें लगभग धराशायी हो गईं। बांग्लादेश अब सातवें और श्रीलंका चार अंकों के साथ छठे स्थान पर है। भारत चौथे और न्यूज़ीलैंड पांचवें स्थान पर है, दोनों के चार-चार अंक हैं, लेकिन वे अपने नेट रन रेट के कारण आगे हैं।

Womens World Cup 2025 : चमारी अट्टापट्टू वनडे इतिहास 

चमारी अट्टापट्टू वनडे इतिहास में 4,000 रन बनाने वाली पहली श्रीलंकाई महिला बल्लेबाज़ बन गई हैं। चमारी ने बांग्लादेश के खिलाफ महिला विश्व कप 2025 के 21वें मैच में दो छक्कों और छह चौकों की मदद से 46 रन बनाकर वनडे प्रारूप में यह उपलब्धि हासिल की। चमारी अथापथु ने 2010 से अब तक 120 वनडे मैच खेले हैं और 35.17 की औसत से 4,045 रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने नौ शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। 17 अप्रैल, 2024 को चमारी अथापथु ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में नाबाद 195 रनों की पारी खेली। श्रीलंकाई टीम ने इस विश्व कप में अब तक पांच मैच खेले हैं, जिनमें उसे एक भी जीत नहीं मिली है। वह अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। वहीं, बांग्लादेश अपने पाँच मैचों में से एक जीतकर छठे स्थान पर है।

अन्य प्रमुख खबरें