SYS vs PRS BBL 2026: बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंची पर्थ स्कॉर्चर्स, बुरी तरह से हारी स्मिथ-बाबर आजम की टीम

खबर सार :-
Perth Scorchers vs Sydney Sixers: बिग बैश लीग (BBL 2025-26) अब अपने आखिरी दौर में है। सीज़न का पहला नॉकआउट मैच पर्थ स्कॉर्चर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। गेंदबाज़ों को मदद करने वाली पिच पर कम स्कोर वाला मुकाबला देखने को मिला। स्टीव स्मिथ और बाबर आज़म की टीम, सिडनी सिक्सर्स को हार का सामना करना पड़ा, जबकि पर्थ स्कॉर्चर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

SYS vs PRS BBL 2026: बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंची पर्थ स्कॉर्चर्स, बुरी तरह से हारी स्मिथ-बाबर आजम की टीम
खबर विस्तार : -

Sydney Sixers vs Perth Scorchers BBL 2026: पर्थ स्कॉर्चर्स ने बिग बैश लीग 2025-26 के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। पर्थ स्कॉर्चर्स (PRS) ने मंगलवार को ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए क्वालिफायर मैच में सिडनी सिक्सर्स (SYS) को 48 रनों से करारी शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 148 रन बनाए थे। जवाब में स्टीव स्मिथ और बाबर आजम की टीम सिडनी सिक्सर्स 99 रनों पर ही सिमट गई। 

SYS vs PRS BBL 2026: पर्थ स्कॉर्चर्स ने बनाए थे 147 रन

सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ स्कॉर्चर्स ने 9 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए। ओपनिंग बल्लेबाज फिन एलन ने 30 गेंदों में 2 चौकों और 4 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 49 रनों की पारी खेली। कप्तान एश्टन टर्नर ने 21 गेंदों में 29 रन और झाई रिचर्डसन ने 18 गेंदों में 20 रन बनाए। मिशेल मार्श इस मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए और 7 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गए। सिडनी सिक्सर्स की ओर से मिशेल स्टार्क, बेन ड्वारशुइस और जैक एडवर्ड्स ने 2-2 विकेट लिए, जबकि जोएल डेविस और बेंजामिन मैनेंटी को 1-1 विकेट मिला।

SYS vs PRS BBL 2026: 99 रनों ही सिमट गई स्मिथ की टीम

148 रनों का लक्ष्य सिडनी सिक्सर्स के लिए मुश्किल नहीं लग रहा था। माना जा रहा था कि टीम आसानी से लक्ष्य हासिल कर लेगी और फाइनल में पहुंच जाएगी, लेकिन सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज पर्थ के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह फ्लॉप रहे। सिडनी सिक्सर्स 15 ओवर में सिर्फ 99 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और 48 रनों से मैच हार गई। स्टीव स्मिथ ने 24 गेंदों में सबसे ज्यादा 37 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज पर्थ के गेंदबाजों का प्रभावी ढंग से सामना नहीं कर पाया। बाबर आजम एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए।

सिडनी सिक्सर्स को मिलेगा एक और मौका 

पर्थ के लिए महली बियर्डमैन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 3 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। कूपर कॉनली और डेविड पायने ने 2-2 विकेट लिए, जबकि झाई रिचर्डसन और आरोन हार्डी को 1-1 विकेट मिला। फिन एलन को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। पर्थ स्कोचर्स ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है, जो 25 जनवरी को खेला जाएगा। हालांकि, सिडनी सिक्सर्स को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा। उन्हें चैलेंजर राउंड में नॉकआउट मैच जीतने वाली टीम को हराना होगा।

मैच के दौरान स्टेडियम में लगी आग 

क्वालिफायर मैच के दौरान, पर्थ स्टेडियम के बाहर कुछ झाड़ियों में छोटी सी आग लगने की खबर मिली, जिससे स्टेडियम के पीछे के इलाकों में काफी धुआं और तेज गंध फैल गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आग स्टेडियम कॉम्प्लेक्स के पीछे झाड़ियों या पेड़-पौधों के एक हिस्से में लगी थी। स्टेडियम के स्टाफ और सपोर्ट कर्मियों को तुरंत तैनात किया गया और वे स्थिति को कंट्रोल करने में लगे हुए थे। आग को छोटे पैमाने का बताया गया और उसे फैलने से रोकने की कोशिशें जारी थीं।

अन्य प्रमुख खबरें